Weather Forecast: चिलचिलाती गर्मी के बीच दिल्ली-यूपी, बिहार और झारखंड में होगी घनघोर बारिश, जानिए IMD का अलर्ट
IMD Alert: वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से देश की राजधानी दिल्ली सहित 10 राज्यों में आंधी-तूफान के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. 15 अप्रैल तक ऐसा ही मौसम रहने वाला है.
Weather Forecast: देश में गर्मी का मौसम ठीक से शुरू भी नहीं हुआ कि बारिश ने रंग दिखाना शुरू कर दिया है. मौसम विभाग ने देश के 10 राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी दी है. आईएमडी की अलर्ट के मुताबिक, वेस्टर्न डिस्टरबेंस के एक्टिव होने की वजह से देश के कई हिस्सों में बारिश होगी.
देश के पहाड़ी राज्य वजह से जम्मू कश्मीर हिमाचल प्रदेश उत्तराखंड में बर्फ़बारी की भी संभावना है. बारिश के बाद कई राज्यों में तापमान में 3-4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट हो सकती है, जिससे गर्मी से हल्की राहत मिलेगी.
इन राज्यों के लिए आया IMD का अलर्ट
मौसम विभाग के मुताबिक, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र में शनिवार (13 अप्रैल) तक बारिश का दौर जारी रहेगा. इसके अलावा राजस्थान में भी 14 जिलों में बारिश का अलर्ट है. पश्चिम बंगाल, झारखंड, ओडिशा, बिहार और अंडमान-निकोबार में भी बारिश हो सकती है, जबकि जम्मू-कश्मीर और हिमाचल के कुछ इलाकों में भी 13 अप्रैल के बाद बर्फबारी की संभावना है. 15 अप्रैल तक तेलंगाना, केरल, आंतरिक कर्नाटक, तटीय आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु में गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार नजर आ रहे हैं.
13 और 14 अप्रैल को जम्मू कश्मीर और 14 अप्रैल को हिमाचल प्रदेश में भारी बर्फबारी होने की संभावना है. इसी तरह 13 से 14 अप्रैल के बीच उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और दिल्ली में बारिश के साथ तेज हवाएं चलने की संभावना है. 15 तक राजस्थान में धूल भरी आंधी और बिजली गिरने के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. इसके अलावा दक्षिण पूर्वी राजस्थान पर चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है. वहीं, एक रेखा दक्षिण पूर्व राजस्थान से उत्तर प्रदेश, बिहार और निचले स्तर पर उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल होते हुए पूर्वोत्तर बांग्लादेश तक फैली हुई है. 12 अप्रैल से एक सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के उत्तर पश्चिम भारत को प्रभावित करने की संभावना है. इस कारण बारिश होगी.
15 अप्रैल के बाद पड़ेगी गर्मी
मौसम विभाग ने बताया कि मौसम में बदलाव की वजह ईरान, पाकिस्तान से होकर उत्तर भारत पहुंचने वाली हवाएं हैं, जिन्हें वेस्टर्न डिस्टर्बेंस कहते हैं. हालांकि, 15 अप्रैल के बाद मौसम फिर करवट लेगा. उसके बाद राज्यों में तेज गर्मी पड़ने लगेगी. पश्चिमी राजस्थान, गुजरात और उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में तापमान 40 से 43 डिग्री के बीच रिकॉर्ड किया गया है.आने वाले दिनों में राजधानी दिल्ली का तापमान 40 डिग्री के करीब पहुंच सकता है.
ये भी पढ़ें:Delhi Excise Policy: BRS नेता के कविता को झटका! कोर्ट ने 15 अप्रैल तक CBI हिरासत में भेजा