IndiGo Flights: 'मौसम का बदला मिजाज...' तो इंडिगो ने रद्द कर दीं लेह जाने वाली सारी फ्लाइट्स
Flights Cancelled Due to Bad Weather: लेह के खराब मौसम का असर विमान सेवाओं पर पड़ता दिखाई दे रहा है. इंडिगो ने लेह आने और जानें वाली सभी फ्लाइट्स को रद्द कर दिया है.

Flights Cancelled Due to Bad Weather: इंडिगो एयरलाइंस ने गुरुवार को मौसम में हुए अचानक बदलाव के बाद लेह के लिए उड़ानें रद्द कर दीं. इंडिगो एयरलाइन की ओर से बयान जारी करके इस बात की जानकारी दी गई. बयान में कहा गया कि यात्रियों को रिफंड, वैकल्पिक क्षेत्र की यात्रा करने या उड़ान को फिर से तय करने के लिए ऑप्शन दिए गए हैं. विमानन कंपनी ने मौसम में सुधार होने पर हम परिचालन को सामान्य करने के लिए काम कर रहे हैं.
इस बीच इंडिगो एयरलाइंस ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि लेह में मौसम खराब है, जिसके चलते आने-जाने वाली सभी उड़ानें रद्द कर दी गई हैं. मौसम में हुए इस अचानक बदलाव से प्रभावित यात्री या तो वैकल्पिक उड़ानें बुक कर सकते हैं या दिए गए लिंक के जरिए पूरे रिफंड की वापसी का अनुरोध कर सकते हैं. हालांकि, इंडिगो ने ग्राहकों को आश्वासन दिया कि वे स्थिति पर बारीकी से नज़र रख रहे हैं और मौसम की स्थिति में सुधार होते ही सामान्य उड़ान संचालन फिर से शुरू कर देंगे.
मौसम में अचानक बदलाव के कारण इंडिंगो ने रद्द की उड़ानें
इंडिगो एयरलाइंस ने जानकारी देते हुए बताया कि ये फैसला सभी यात्रियों और क्रू मेंबर्स की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए लिया गया था. चूंकि, अचानक मौसम में हुए बदलाव के लिए मशहूर लेह में इस समय ऐसी परिस्थितियां हैं जो उड़ान को असुरक्षित बनाती हैं. इसलिए अगर, आप लेह से यात्रा कर रहे हैं या लेह से आ रहे हैं, तो नई जानकारी पाने के लिए इंडिगो के अपडेट पर नज़र रखें.
#6ETravelAdvisory: The weather is playing rough, and all flights to/from #Leh have been cancelled. For alternate flights or a full refund, visit https://t.co/6643rYe4I7. We are working to bring operations back to normal as the weather improves.
— IndiGo (@IndiGo6E) May 30, 2024
खराब मौसम का विमान सेवाओं पर असर
खराब मौसम का असर विमान सेवाओं पर भी पड़ता दिखाई दे रहा है, जिसके चलते आज यानि गुरुवार को इंडिगो ने लेह की सभी उड़ानों को रद्द कर दिया है. दरअसल, हिमाचल प्रदेश के कई इलाकों हल्की बारिश और बर्फबारी हुई है. शिमला, कांगड़ा के गुलेर और सुंदरनगर में हल्की बारिश हुई है. इस दौरान मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश में अब अगले 4 दिन बारिश के आसार जताए है. उधर, लाहौल स्पीति आपदा प्रबंधन ने बताया कि बारालाचा पास पर बर्फबारी की वजह से लेह मनाली हाईवे भी बंद हो गया है.
ये भी पढ़ें: Naveen Patnaik Interview: BJD क्या बीजेपी का करेगी समर्थन, ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक ने दिया जवाब
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

