IMD Weather Forecast: देश के कई राज्यों में आने वाले दिनों में ठंड का प्रकोप बढ़ने की संभावना है. मौसम विज्ञान विभाग ने उत्तर पश्चिम और पूर्वी भारत के राज्यों के अधिकांश हिस्सों में अगले 3 दिनों तक घना कोहरा छाये रहने का पूर्वानुमान जताया है. खासकर पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और मध्य प्रदेश के अधिकांश इलाकों के अलावा पहाड़ी राज्यों जम्मू, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के कई हिस्सों में भी घना कोहरा छाया रह सकता है.
मौसम विभाग ने पूर्वी भारत के कई राज्यों, जिनमें बिहार, सिक्किम के साथ-साथ पूर्वोत्तर के असम, मेघालय, मिजोरम, मणिपुर, त्रिपुरा और नागालैंड आदि में घने कोहरे की चादर बने रहने की संभावना जताई है. वहीं, ओडिशा में भी कोहरे की मार पड़ सकती है. मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक अगले दो दिन यानी 3 और 4 जनवरी को कोहरा मुश्किलें बढ़ा सकता है.
घने कोहरे से बढ़ेगी परेशानी
आईएमडी के मुताबिक, मंगलवार (2 जनवरी) की रात्रि और बुधवार (3 जनवरी) सुबह के वक्त कमोबेश कोहरे के छाये रहने की स्थिति बनी रहेगी. 4 जनवरी को भी इस तरह के हालात बने रहने के आसार हैं. इसके बाद कोहरे की स्थिति में कुछ कमी नजर आएगी. 4 जनवरी को सिर्फ पंजाब को छोड़कर अधिकांश इन राज्यों में कोहरे की मार कम नजर आने की संभावना है. इसके चलते यहां पर मौसम विभाग का येलो अलर्ट रहेगा, बाकी सिर्फ पंजाब में कोहरे को लेकर रेड अलर्ट जारी रहेगा.
इन राज्यों में रहेंगे 'कोल्ड डे' के हालात
मौसम विभाग की मानें तो देश के कई राज्यों खासकर पंजाब, हरियाणा, मध्य प्रदेश, राजस्थान और उत्तर प्रदेश में 2 और 3 जनवरी को कोल्ड डे यानी ठंडे दिन की स्थिति ज्यादा बने रहने की संभावना है. इससे लोगों को कड़ाके की ठंड का ज्यादा प्रकोप झेलना पड़ सकता है. इसके बाद कुछ राहत मिलने की उम्मीद है.
मौसम विभाग ने लक्षद्वीप में 3, 4 और 5 जनवरी को भारी बारिश होने की संभावना जताई है. वहीं, तमिलनाडु व केरल में भी 4 और 5 जनवरी को भारी बारिश होने की संभावना है.
कितने दिन चलेगा सर्दी का अटैक?
मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि उत्तर पश्चिम और पूर्वी भारत के कई राज्यों में कोहरे से घने कोहरे और ठंडा दिन से अत्यधिक ठंडा दिन (Severe Cold Day) की स्थिति के 4 से 5 जनवरी तक यानी अगले 2 से 3 दिनों के लिए ज्यादा बने रहने की संभावना है. इसके बाद ही लोगों को कुछ राहत मिलने की उम्मीद है.
यह भी पढ़ें: 'अबकी बार 400 पार, तीसरी बार मोदी सरकार', लोकसभा चुनाव के लिए BJP ने तैयार किया नया नारा