Weather Highlights: दिल्ली समेत उत्तर भारत में कंपकपा देने वाली ठंड, सर्दी से कब मिलेगी राहत?

Weather Today: मौसम विभाग ने बताया कि अगले 2 दिनों के दौरान पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और राजस्थान के कुछ हिस्सों कड़ाके की ठंड पड़ेगी.

एबीपी लाइव Last Updated: 05 Jan 2024 06:38 PM
दक्षिण भारत में बारिश की संभावना

मौसम विभाग ने बताया कि कर्नाटक और आंध्र प्रदेश में अगले 5 दिनों में मध्यम से हल्की बारिश हो सकती है. इस दौरान केरल और तमिलनाडु में भारी होने की संभावना है.

यूपी में जारी रहेगा कोहरा

उत्तर प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में 5 जनवरी 2024 की रात को घना से बहुत घना कोहरा रहने की संभावना है. इस दौरान विजिबलिटी महज 50 मीटर कर रहेगी. इसके अलावा राजस्थान के कुछ इलाकों में भी घना कोहरा रहने की संभावना है.

उत्तर पश्चिम भारत में घना कोहरा

मौसम विभाग के मुताबिक अगले 2 दिनों के दौरान उत्तर पश्चिम भारत में घना से बहुत घना कोहरा जारी रहने और उसके बाद धीरे-धीरे कम होने की संभावना है. मौसम विभाग ने बताया कि अगले 2 दिनों के दौरान पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और राजस्थान के कुछ हिस्सों में कोल्ड डे से लेकर सीवियर कोल्ड डे की स्थिति जारी रहने की संभावना है और उसके बाद इसमें उल्लेखनीय कमी आएगी.

उत्तर पश्चिम और मध्य भारत में बारिश की संभावना

मौसम विभाग ने शुक्रवार (5 जनवरी) को बताया के 8 से 10 जनवरी के दौरान उत्तर पश्चिम और मध्य भारत में अलग-अलग स्थानों पर हल्की वर्षा होने की संभावना है. विभाग ने यह भी कहा कि अगले 3-4 दिनों में भारत के दक्षिण प्रायद्वीपीय में हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है, जबकि तमिलनाडु और केरल में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है.

22 ट्रेनें लेट

घने कोहरे के चलते दिल्ली से देश के दूसरे हिस्से में चलने वाली 22 ट्रेनें लेट चल रही हैं. 

मध्य प्रदेश में बारिश का अनुमान

MP weather Updates: मध्य प्रदेश में कई जिलों में आज बारिश का अलर्ट है. भोपाल, रायसेन, सीहोर और सागर में शुक्रवार सुबह ही तेज बारिश हुई. इसके साथ ही कोहरा भी छाया रहा. ऐसे में इन जगहों पर ठंड काफी बढ़ गई. राज्य में सबसे ठंडा ग्वालियर रहा. यहां तापमान 7.9 डिग्री तक पहुंच गया.  


मौसम विभाग ने शुक्रवार को भोपाल, जबलपुर, कटनी, मंडला, उमरिया, डिंडौरी, शहडोल, सीहोर, रायसेन, विदिशा, नर्मदापुरम, सागर, बैतूल, अनूपपुर में बारिश की संभावना जताई है.

बिहार में जारी है ठंड का कहर

Bihar Weather Updates: बिहार में भी ठंड का कहर जारी है. मौसम विभाग के मुताबिक, राज्य में न्यूनतम तापमान सामान्य से ऊपर रहेगा. बिहार में बारिश ने ठंड को और बढ़ा दिया है. राज्य के कई हिस्सों में गुरुवार और शुक्रवार को बारिश हुई. गया में बहुत घना कोहरा छाया रहा. पटना और भागलपुर का भी यही हाल रहा. बिहार में आज भी कई जगहों पर बारिश की संभावना जताई गई है. 

कब ठंड से राहत मिलने की उम्मीद?

When we get relief from cold : मौसम विभाग के मुताबिक, गर्म और नम दक्षिण-पश्चिमी हवाओं से रविवार के बाद न्यूनतम और अधिकतम तापमान में 2-4 डिग्री की वृद्धि होने की संभावना है. 

बारिश बढ़ाएगी मुसीबत

Weather Update Live: मौसम विभाग ने पंजाब, हरियाणा और उत्तरी राजस्थान के कुछ हिस्सों में घने से बहुत घने कोहरे की संभावना जताई है. मौसम विभाग ने बताया कि मध्य प्रदेश, राजस्थान, दक्षिणी हरियाणा और दक्षिणी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में अगले सप्ताह की शुरुआत में हल्की से बहुत हल्की बारिश की संभावना है. इसके चलते ठंड बढ़ सकती है.

राजस्थान में भी भीषण ठंड

Weather Forecast Live: राजस्थान में भी भीषण ठंड का सितम जारी है. राजस्थान के कोटा में अधिकतम तापमान 14.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो इस मौसम के सामान्य से आठ डिग्री कम था. मध्य प्रदेश के भोपाल में अधिकतम तापमान 16.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से 7.3 डिग्री नीचे है.

Weather Forecast Live: दिल्ली, पंजाब-यूपी: कहां कितना रहा तापमान?

मौसम विभाग के मुताबिक, लगातार बादल छाए रहने और धूप कम निकलने के कारण पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और उत्तरी मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में अधिकतम तापमान सामान्य से दो से छह डिग्री सेल्सियस नीचे गिर गया. दिल्ली के सफदरजंग वेधशाला में अधिकतम तापमान 12.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से 6.8 डिग्री कम है. वहीं, हरियाणा के हिसार में तापमान 12 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो इस मौसम के सामान्य से 6.8 डिग्री कम है जबकि पंजाब के पटियाला में तापमान 10.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो 8.1 डिग्री कम था. 

बैकग्राउंड

Weather Highlights: दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के बड़े हिस्से में गुरुवार को कंपकपा देने वाली सर्दी रही. घने कोहरे के बीच उत्तर-पश्चिम दिशाओं से चल रही बर्फीली हवाओं से दिनभर लोग ठिठुरते दिखे. शुक्रवार को भी सुबह से घना कोहरा और बादल छाए हुए हैं. कोल्ड डे के चलते अधिकतम तापमान 12-18 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा, जो मौसम के हिसाब से सामान्य से कई डिग्री कम है. लो विजिबिलिटी के चलते दिल्ली आने-जाने वाली करीब 22 ट्रेनें कई घंटे लेट चल रही हैं. घने कोहरे का असर फ्लाइट्स के संचालन पर भी दिख रहा है. 

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2025.ABP Network Private Limited. All rights reserved.