(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Weather Forecast: देश के इन राज्यों में होगी भारी बारिश, जानें आपके इलाके को लेकर क्या है IMD की भविष्यवाणी
IMD Weather Update: मौसम विभाग के अनुसार 27 और 28 सितंबर को महाराष्ट्र, सौराष्ट्र और कच्छ में भारी बारिश के साथ बिजली गिरने के आसार हैं. वहीं बिहार, पश्चिम बंगाल, असम में भारी बारिश के संकेत मिले.
IMD Weather News: मौसम विभाग की तरफ से देश के अलग-अलग हिस्सों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है. आईएमडी ने रविवार (24 सितंबर) को कहा कि अगले 24 घंटों के दौरान बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम और मेघालय में भारी बारिश जारी रहने की संभावना है. आईएमडी ने अपने बुलेटिन में कहा कि पूर्वी भारत में आने वाले दिनों के लिए मौसम पूर्वानुमान में गरज और बिजली के साथ हल्की से व्यापक वर्षा की भविष्यवाणी की गई है.
इन जगहों पर होगी तेज बारिश
आईएमडी ने कहा, ''सोमवार तक बिहार में अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है. उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में भी रविवार को बारिश और गरज के साथ बारिश होने की संभावना है. इसके अलावा, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में 28 सितंबर तक बारिश, तूफान और बिजली गिरने की संभावना है. साथ ही भारी बारिश की भी अलग-अलग घटनाएं हो सकती हैं.''
मौसम विभाग ने कहा, ''इसी तरह 26 से 28 सितंबर तक अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना जताई गई है. विशेष रूप से, रविवार को उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम और बिहार में अलग-अलग स्थानों पर अत्यधिक भारी वर्षा होने की संभावना है.''
पूर्वोत्तर राज्यों में कैसा रहेगा मौसम?
आईएमडी के मुताबिक, पूर्वोत्तर भारत में हल्की से तेज और गरज के साथ बारिश होने का अनुमान है. अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय में अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है. इसके अलावा, पश्चिम असम और मेघालय में अलग-अलग स्थानों पर बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है. मध्य भारत में हल्की से तेज बारिश और गरज के साथ बिजली गिरने की संभावना है. रविवार को पूर्वी मध्य प्रदेश और दक्षिण छत्तीसगढ़ में अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है.
दक्षिण भारत में हल्की से तेज बारिश का अनुमान है. तटीय आंध्र प्रदेश, रायलसीमा, तेलंगाना, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक और तमिलनाडु में बारिश होने की उम्मीद है. मौसम पूर्वानुमान एजेंसी ने कहा, "तटीय कर्नाटक और केरल में 27 और 28 सितंबर को बारिश होने की संभावना है, जबकि उत्तरी आंतरिक कर्नाटक में 25, 27 और 28 सितंबर को बारिश होने का अनुमान है.
इन जगहों पर तेज बारिश और तूफान के आसार
आईएमडी ने उत्तर पश्चिम भारत में गरज के साथ हल्की से व्यापक वर्षा की भविष्यवाणी की है. हरियाणा और पंजाब में भारी वर्षा की छिटपुट घटनाएं हो सकती है. पश्चिम भारत में अलग-अलग स्थानों पर हल्की से तेज बारिश, तूफान और बिजली गिरने के अनुमान था. कोंकण और गोवा में 25 और 28 सितंबर को इन तूफान और बिजली गिरने की घटना होने की संभावना है.
आईएमडी ने कहा, “मध्य महाराष्ट्र में रविवार, 27 और 28 सितंबर को जबकि मराठवाड़ा में 27 सितंबर को तेज बारिश, तूफान और बिजली गिरने की संभावना है. गुजरात में सौराष्ट्र और कच्छ में रविवार को बारिश होने का अनुमान है. गुजरात क्षेत्र में भी तूफान और बिजली गिरने की उम्मीद है.'' आईएमडी के अनुसार देश के बाकी हिस्सों में अगले पांच दिनों में छिटपुट बारिश होने की उम्मीद है.
ये भी पढ़ें: बागी विधायक इदरीस अली पर TMC करेगी कार्रवाई, पंचायत चुनाव में पैसे के बदले टिकट देने का लगाया था आरोप