Weather Forecast Today: भीषण गर्मी के बीच यूपी और दिल्लीवालों के लिए राहत वाला अपडेट, पारा डाउन, तेज हवाएं, बारिश, जानें देश का मौसम
Weather Update: मार्च में मौसम ने अचानक करवट ली जिससे तापमान रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया. IMD के 28 मार्च के पूर्वानुमान के मुताबिक कुछ राज्यों में गर्मी से राहत मिलेगी जबकि कुछ में गर्मी जारी रहेगी.

Weather 28 March: मार्च महीने में सामान्य से ज्यादा गर्मी दर्ज की गई है. मौसम विभाग के अनुसार इस बार गर्मी ने पिछले तीन सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. उत्तर भारत के राज्यों में अधिकतम तापमान 35 डिग्री के पार पहुंच चुका है. वहीं मौसम विभाग ने 28 मार्च के लिए ताजा पूर्वानुमान जारी किया है, जिसमें देश के विभिन्न हिस्सों में अलग-अलग मौसम देखने को मिलेगा. उत्तर और मध्य भारत में पश्चिमी विक्षोभ का असर रहेगा, जबकि दक्षिण और पूर्वी क्षेत्रों में मौसम स्थिर रहने की संभावना है.
दिल्ली-एनसीआर में गर्मी से थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद है. मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ की वजह से 20-25 किमी/घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी, जिससे तापमान में मामूली गिरावट आ सकती है. अधिकतम तापमान 35-36 डिग्री सेल्सियस तक रहने का अनुमान है जो आज के 38.9 डिग्री की तुलना में राहत देगा. न्यूनतम तापमान 18-20 डिग्री रहेगा जबकि सुबह हल्की धुंध और दिन में आंशिक बादल छाए रह सकते हैं.
उत्तर प्रदेश में बदलेगा मौसम, कुछ जिलों में बारिश की संभावना
IMD के अनुसार उत्तर प्रदेश के पश्चिमी इलाकों में हल्की बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. वहीं पूर्वी यूपी में बादल छाए रह सकते हैं. अधिकतम तापमान 34-36 डिग्री और न्यूनतम 16-18 डिग्री के बीच रहेगा. पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से हवाएं 15-20 किमी/घंटा की रफ्तार से चलेंगी जिससे गर्मी से थोड़ी राहत मिलेगी.
पंजाब और हरियाणा में तेज हवाओं के साथ बादल छाने की संभावना
पंजाब और हरियाणा में मौसम शुष्क रहेगा, लेकिन 25-35 किमी/घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं. अधिकतम तापमान 33-35 डिग्री और न्यूनतम 15-17 डिग्री के बीच रहेगा. मौसम विभाग ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से कुछ क्षेत्रों में हल्के बादल छा सकते हैं. हालांकि बारिश की संभावना कम है. लोगों को धूल भरी हवाओं से सतर्क रहने की सलाह दी गई है.
राजस्थान में तेज हवाओं के साथ आंधी की आशंका
राजस्थान के पश्चिमी हिस्सों जैसे जैसलमेर और बाड़मेर में तेज हवाएं 30-40 किमी/घंटा की रफ्तार से चल सकती हैं जिससे धूल भरी आंधी उठने की संभावना है. अधिकतम तापमान 38-40 डिग्री तक पहुंच सकता है जबकि पूर्वी राजस्थान में तापमान 36-38 डिग्री रहने का अनुमान है.
मध्य प्रदेश में हल्की बारिश के आसार
मध्य प्रदेश में भी पश्चिमी विक्षोभ का असर दिखेगा. राज्य के पश्चिमी जिलों में हल्की बारिश हो सकती है जबकि पूर्वी हिस्सों में बादल छाने की संभावना है. अधिकतम तापमान 36-38 डिग्री और न्यूनतम 19-21 डिग्री के बीच रहेगा. 20-30 किमी/घंटा की रफ्तार से चलने वाली हवाएं मौसम को कुछ हद तक ठंडा करेंगी जिससे लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिलेगी.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

