Weather Forecast: 15 नवंबर तक दिल्ली में स्मॉग, दो दिन बाद यूपी-बिहार में बढ़ेगी ठंड, मौसम विभाग ने दे दिया नया अपडेट
Weather Forecast Update: दिल्ली-NCR में गुलाबी ठंड का इंतजार जारी है, लेकिन दिन में गर्मी और सुबह स्मॉग का असर बना हुआ है, जो 15 नवंबर तक जारी रहने की संभावना है.
Weather Forecast: दिल्ली-NCR के लोगों को हर साल गुलाबी ठंड इंतजार रहता है, लेकिन इस बार ठंड को कुछ और ही मंजूर है. आम तैर पर नवंबर महीने में ठंड का अहसास शुरू हो जाता है, लेकिन इस बार अभी तक दिल्ली में ठंड का असर नहीं दिखा है. दिन के समय गर्मी महसूस हो रही है और सुबह के समय धुंध ने वातावरण को प्रभावित किया है. मौसम विभाग का कहना है कि आगामी कुछ दिनों तक मौसम में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा और 15 नवंबर तक ये स्थिति बनी रहेगी.
दिल्ली-NCR में स्मॉग की वजह से दिन में गर्मी का अहसास हो रहा है. मौसम विभाग के अनुसार अगले चार दिनों तक स्मॉग का असर जारी रहेगा. साथ ही, प्रदूषित माहौल में गर्मी की संभावना और भी ज्यादा बढ़ जाती है, जिससे लोगों को राहत मिलना मुश्किल हो रहा है. खासकर सुबह और रात के समय में यह स्थिति और भी गंभीर हो सकती है.
दिल्ली में आज कैसा रहेगा मौसम ?
मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार (8 नवंबर) को दिल्ली का अधिकतम तापमान 33 डिग्री और न्यूनतम तापमान 18 डिग्री तक रह सकता है. वहीं 9 से 13 नवंबर के बीच भी अधिकतम तापमान 32 से 33 डिग्री और न्यूनतम तापमान 16 से 18 डिग्री के बीच रहेगा. 13 नवंबर तक तापमान में मामूली गिरावट की उम्मीद जताई जा रही है. इसके अलावा 12 और 13 नवंबर को कोहरे का असर दिल्ली में दिख सकता है. स्मॉग की चादर अभी और ज्यादा फैल सकती है जिसके कारण विजिबिलिटी कम होने की संभावना है.
उत्तर भारत में ठंड का असर बढ़ा
दिल्ली के अलावा उत्तर भारत के अन्य हिस्सों में धीरे-धीरे ठंड का असर दिखाई दे रहा है. मौसम विभाग का कहना है कि 10 नवंबर के बाद उत्तर प्रदेश और बिहार में ठंड और बढ़ेगी. वहीं अंडमान और निकोबार, तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में भारी बारिश की संभावना को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है.
आने वाले दिनों में ठंड और कोहरे का असर
उत्तर प्रदेश में आने वाले दिनों में मौसम में बदलाव की कोई बड़ी संभावना नहीं है, लेकिन कोहरे का असर जरूर देखने को मिल सकता है. विशेषकर पश्चिमी और पूर्वी यूपी में सुबह के समय मध्यम कोहरा छा सकता है. 8 नवंबर के आसपास कोहरे का असर ज्यादा देखने को मिल सकता है. 9, 10 और 11 नवंबर को भी यही स्थिति बनी रह सकती है. पर्वतीय क्षेत्रों में ठंड का असर बढ़ रहा है जबकि मैदानी इलाकों में हल्की ठंड महसूस हो रही है.
ये भी पढ़ें: कनाडा की किट-किट! जयशंकर की PC दिखाने पर ऑस्ट्रेलियाई चैनल पर लगाया बैन तो भारत ने लताड़ा, कहा- पाखंड हुआ उजागर