Weather Forecast: मौसम विभाग (IMD) के पूर्वानुमान के अनुसार दिल्ली (Delhi) में मानसून (Monsoon) जल्द दस्तक दे सकता है. इसके साथ ही मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh), उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) और मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में भी बारिश की संभावना व्यक्त की है. बढ़ती गर्मी और उमस से परेशान लोगों को राहत मिलेगी. इसी सप्ताह यानी गुरुवार से शुक्रवार के बीच मानसून के दस्तक देने की संभावना है.


बढ़ती गर्मी और उमस ने दिल्ली वासियों को पिछले कुछ दिनों से परेशान कर रखा है. केवल दिल्ली नहीं बल्कि पूरे उत्तर भारत के कई राज्य जैसे पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड बढ़ती गर्मी से परेशान हैं. ऐसे में मौसम विभाग ने राहत की खबर देते हुए दिल्ली में 30 जून से 1 जुलाई के बीच मानसून के दस्तक देने की संभावना जताई है. 4 जुलाई तक दिल्ली में लागातर बारिश होने की भी संभावना जताई है. दिल्ली में मानसून का इंतजार काफी दिनों से किया जा रहा था जिसके बाद इस खबर के बाद लोगों ने राहत की सांस ली है.


आज का तापमान


मौसम विभाग के अनुसार बदलते मौसम का असर तापमान पर भी पड़ेगा. तापमान में 3 से 4 डिग्री की गिरावट दर्ज की जाने की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक आज का अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज की जाने की संभावना है. दिन भर आसमान में बादल छाए रह सकते हैं. साथ ही गरज के साथ हल्की बारिश भी हो सकती है. शाम से लेकर रात के बीच दिल्ली में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाओं भी चल सकती है. जिसको लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट भी जारी किया है.


देश के दूसरे राज्यों में भारी बारिश की संभावना


तो वहीं मौसम विभाग (IMD) ने हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में भी भारी बारिश के साथ तेज हवाएं और बादल गरजने की संभावना व्यक्त की है. यहां मौसम विभाग ने बुधवार, गुरवार के लिए ऑरेंज अलर्ट (Orange Alert) और शुक्रवार, शनिवार के लिए यल्लो अलर्ट (Yellow Alert) जारी कर दिया है. इसके अलावा यूपी, राजस्थान और मध्य प्रदेश के कई जिलों में मूसलाधार बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है.


ये भी पढ़ें: Maharashtra Weather Forecast: महाराष्ट्र में आज भी भारी बारिश के लिए चेतावनी जारी, इन क्षेत्रों में दिखेगा ज्यादा असर


ये भी पढ़ें: Delhi Weather Update: दिल्ली तक मानसून पहुंचने में क्यों हो रही है देरी, जानिए आखिर कब होगी राजधानी में बारिश