Weather Forecast Today Live Updates: दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, यूपी-बिहार में होगी बारिश, जानें- अपने इलाके के मौसम का हाल
मौसम विभाग के अनुसार आज उत्तर भारत के कई इलाकों में बारिश हो सकती है. साथ ही कई शहरों में आंधी तूफान की भी संभावना है.
LIVE
Background
नई दिल्ली: मौसम विभाग ने उत्तर भारत के कई इलाकों में आज बारिश की चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग के अनुसार उत्तर भारत में आज मौसम की गतिविधियां तेज हो सकती हैं. विभाग के मुताबिक 20 और 21 जुलाई को पर्वतीय क्षेत्रों में जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड के साथ-साथ हरियाणा, पंजाब, दिल्ली-एनसीआर के अलावा यूपी के कई हिस्सों में बारिश की संभावना जताई जा रही है.
मौसम विभाग के मुताबिक आज दिल्ली, नोएडा, पलवल, फरीदाबाद, हिसार, हांसी, भिवानी, झज्जर, पिलानी, कैथल, कुरुक्षेत्र, करनाल, पानीपत, अमरोहा, मुरादाबाद, बुलंदशहर, जहांगीराबाद, रोहतक, बागपत, सोनीपत गाजियाबाद, गुरुग्राम में आंधी तूफान चलने की संभावना जताई है. इन शहरों में 20- 40 किलोमीटर की रफ्तार से हवा चलेगी.
मौसम विभाग के मुताबिक आज उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद, हरदोई, सीतापुर, बहराइच, शाहजहांपुर में भारी बारिश का अलर्ट है. साथ ही एटा, बदायूं, बरेली, रामपुर, मुरादाबाद, बिजनौर, पीलीभीत, लखीमपुर और आसपास के इलाकों में भारी बारिश की संभावना है. इसके अलावा महोबा, झांसी, हमीरपुर, जालौन, उन्नाव, औरैया, कन्नौज में भारी बारिश हो सकती है. इसके अलावा पूर्वी उत्तर प्रदेश के गोंडा, सीतापुर, बहराइच, श्रावस्ती, बलरामपुर और आसपास के इलाकों में भी बारिश की चेतावनी दी गई है.
अगले 24 घंटों में देश के कई राज्यों में इंद्रदेव मेहरबान होने वाले हैं. गुजरात, तमिलनाडू, तेलंगाना, गोवा, अंडमान- निकोबार द्वीपसमूह के कुछ इलाकों में बारिश की संभावना है.
मौसम विभाग की ताजा जानकारी के मुताबिक अगले कुछ घंटों में कैथल, हिसार, करनाल, रोहतक, भिवानी जींद, नरवाना, पानीपत, कुरुक्षेत्र, शामली, मुजफ्फरनगर, बिजनौर और मुरादाबाद में आंधी के साथ बारिश की संभावना है.
पश्चिम बंगाल में आकाशीय बिजली गिरने पांच लोगों की मौत हो गई. वहीं 27 लोग इस हादसे में झुलस गए. ये घटना पश्चिम बंगाल के झरग्राम में हुई.
मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली, गुरुग्राम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, फरीदाबाद, मानेसर में अगले कुछ घंटों में बारिश हो सकती है. साथ ही इन शहरों में आंधी चलने की भी संभावना है.
मौसम विभाग के मुताबिक कैथल, करनाल, हिसार, जींद, नरवाना, पानीपत, कुरुक्षेत्र, शामली, मुजफ्फरनगर, बिजनोर, मुरादाबाद में अगले कुछ घंटों में बारिश हो सकती है. साथ ही यहां आंधी चलने की भी संभावना है. मौसम विभाग ने ये भी कहा कि इन शहरों में 20 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से हवा चलेगी.