Weather Forecast Today Live Updates: दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, यूपी-बिहार में होगी बारिश, जानें- अपने इलाके के मौसम का हाल
मौसम विभाग के अनुसार आज उत्तर भारत के कई इलाकों में बारिश हो सकती है. साथ ही कई शहरों में आंधी तूफान की भी संभावना है.
अगले 24 घंटों में देश के कई राज्यों में इंद्रदेव मेहरबान होने वाले हैं. गुजरात, तमिलनाडू, तेलंगाना, गोवा, अंडमान- निकोबार द्वीपसमूह के कुछ इलाकों में बारिश की संभावना है.
मौसम विभाग की ताजा जानकारी के मुताबिक अगले कुछ घंटों में कैथल, हिसार, करनाल, रोहतक, भिवानी जींद, नरवाना, पानीपत, कुरुक्षेत्र, शामली, मुजफ्फरनगर, बिजनौर और मुरादाबाद में आंधी के साथ बारिश की संभावना है.
पश्चिम बंगाल में आकाशीय बिजली गिरने पांच लोगों की मौत हो गई. वहीं 27 लोग इस हादसे में झुलस गए. ये घटना पश्चिम बंगाल के झरग्राम में हुई.
मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली, गुरुग्राम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, फरीदाबाद, मानेसर में अगले कुछ घंटों में बारिश हो सकती है. साथ ही इन शहरों में आंधी चलने की भी संभावना है.
मौसम विभाग के मुताबिक कैथल, करनाल, हिसार, जींद, नरवाना, पानीपत, कुरुक्षेत्र, शामली, मुजफ्फरनगर, बिजनोर, मुरादाबाद में अगले कुछ घंटों में बारिश हो सकती है. साथ ही यहां आंधी चलने की भी संभावना है. मौसम विभाग ने ये भी कहा कि इन शहरों में 20 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से हवा चलेगी.
पिछले 24 घंटों में हिमाचल प्रदेश में जमकर बारिश हुई. प्रदेश में सबसे ज्यादा बारिश धर्मशाला में हुई. यहां 62 मिमी बरसात दर्ज की गई. इसके अलावा मनाली में 28 मिमी, नैना देवी में 26 मिमी, नाहन में 23 मिमी बारिश देखने को मिली.
मौसम विभाग ने मुताबिक राजधानी दिल्ली में कुछ जगहों पर अगले दो दिन में भारी बारिश की चेतावनी दी है. वहीं दिल्ली के आसपास के इलाकों में मध्यम बारिश हो सकती है.
असम और भारत के पड़ोसी देश नेपाल में आई बाढ़ के चलते करीब चालीस लाख लोग बेघर हो गए हैं. वहीं 200 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. इसके अलावा कई लोग लापता भी हुए हैं.
असम में बाढ़ से हालात खराब होते जा रहे हैं. यहां बाढ़ से पांच और लोगों की मौत हो गई है. इसी के साथ असम में बाढ़ और भूस्खलन की वजह से मरने वालों की संख्या 110 हो चुकी है. प्रदेश के 33 जिलों में से 24 जिले बाढ़ की चपेट में आ चुके हैं.
मौसम विभाग का कहना है कि अगले तीन दिन में जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, चंडीगढ़, दिल्ली के अलावा उत्तर प्रदेश में अच्छी बारिश होने की संभावना है.
जब किसी एक जगह पर भारी बारिश होती है तो उस स्थिति को बादल फटना कहते हैं. उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में यह घटना होती रहती है. मौसम विभाग के मुताबिक ज्यादा नमी वाला बादल जब एक जगह इकट्ठा होता है तो, बादल फटते हैं. इस दौरान 100 एमएम की रफ्तार से बरसात होती है.
उत्तराखंड में हो रही बारिश की वजह से गोरी नदी का जलस्तर बढ़ गया है. इससे पांच घर पानी के बहाव में बह गए. मौसम विभाग की मानें तो आज हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश की संभावना है. वहीं हिमाचल में कल बारिश में कमी आ सकती है.
मौसम विभाग के मुताबिक अगले कुछ घंटों के दौरान दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और हरियाणा के कुछ इलाकों में बरसात हो सकती है. वहीं 20-40 किलोमीटर की रफ्तार से हवा भी चल रही है.
राजधानी दिल्ली में रविवार को सुबह तीन घंटे की बारिश ने कई रिकॉर्ड तोड़ दिए. मौसम विज्ञानियों के अनुसार 2015 के बाद पिछले पांच सालों में 24 घंटे के दौरान इतनी ज्यादा बारिश पहली बार हुई है, जितना तीन घंटे में ही हो गई.
स्काईमेट वेदर के पूर्वानुमान के मुताबिक राजधानी दिल्ली में आज भी दिन भर बादल छाए रहेंगे. यहां शाम को अच्छी बारिश होने की संभावना है. वहीं अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 35 और 26 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है.
बिहार में बाढ़ से काफी नुकसान हुआ है. बाढ़ के पानी में डूबने से आठ लोगों की मौत हो गई है. प्रदेश में रविवार को भारी बारिश के दौरान व्रजपात से चार महिलाओं समेत 14 लोगों की मौत हो गई. पूर्णिया जिले के धमदाहा में एक ही परिवार के तीन लोगों ने जान गंवा दी.
उत्तराखंड में बादल फटने से भारी नुकसान हुआ है. इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है. वहीं 9 लोग लापता बताए जा रहे हैं. मौसम विभाग के मुताबिक अगले दो दिनों तक यहां भारी बारिश की संभावना है.
उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में बादल फटने से कई घर तबाह हो गए. पहाड़ से अचानक आए मलबे के नीचे कई घर दब गए. साथ ही पानी के बहाव कई लोगों के बहने की भी आशंका है.
आज महाराष्ट्र के सतारा में 3.5 की तीव्रता से भूकंप आया. इस बात की जानकारी नेशनल सेटंर फॉर सीस्मोलॉजी ने दी.
मौसम विज्ञान केंद्र ने बिहार के लिए अलर्ट जारी किया है. इसमें उत्तर बिहार, पूर्वी बिहार के साथ-साथ नेपाल की सीमा से सटे इलाकों में रहने वाले लोगों को चेतावनी दी है. मौसम विभाग ने इन इलाकों के 11 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है.
दक्षिण-पश्चिमी मध्य प्रदेश, मराठवाड़ा, तमिलनाडु, रायलसीमा, विदर्भ के अलावा उत्तर पूर्वी बिहार में अगले 24 घंटे में हल्की से लेकर कई इलाकों में भारी बारिश हो सकती है.
बैकग्राउंड
नई दिल्ली: मौसम विभाग ने उत्तर भारत के कई इलाकों में आज बारिश की चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग के अनुसार उत्तर भारत में आज मौसम की गतिविधियां तेज हो सकती हैं. विभाग के मुताबिक 20 और 21 जुलाई को पर्वतीय क्षेत्रों में जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड के साथ-साथ हरियाणा, पंजाब, दिल्ली-एनसीआर के अलावा यूपी के कई हिस्सों में बारिश की संभावना जताई जा रही है.
मौसम विभाग के मुताबिक आज दिल्ली, नोएडा, पलवल, फरीदाबाद, हिसार, हांसी, भिवानी, झज्जर, पिलानी, कैथल, कुरुक्षेत्र, करनाल, पानीपत, अमरोहा, मुरादाबाद, बुलंदशहर, जहांगीराबाद, रोहतक, बागपत, सोनीपत गाजियाबाद, गुरुग्राम में आंधी तूफान चलने की संभावना जताई है. इन शहरों में 20- 40 किलोमीटर की रफ्तार से हवा चलेगी.
मौसम विभाग के मुताबिक आज उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद, हरदोई, सीतापुर, बहराइच, शाहजहांपुर में भारी बारिश का अलर्ट है. साथ ही एटा, बदायूं, बरेली, रामपुर, मुरादाबाद, बिजनौर, पीलीभीत, लखीमपुर और आसपास के इलाकों में भारी बारिश की संभावना है. इसके अलावा महोबा, झांसी, हमीरपुर, जालौन, उन्नाव, औरैया, कन्नौज में भारी बारिश हो सकती है. इसके अलावा पूर्वी उत्तर प्रदेश के गोंडा, सीतापुर, बहराइच, श्रावस्ती, बलरामपुर और आसपास के इलाकों में भी बारिश की चेतावनी दी गई है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -