नई दिल्ली: मौसम विभाग ने अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में कुछ स्थानों पर अगले दो दिन में भारी बारिश हो सकती है. राजधानी के अलावा उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर, गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, पंजाब, हरियाणा और उत्तरी राजस्थान के कुछ हिस्सों, उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश पर मॉनसून की व्यापक सक्रियता दिखेगी जिसके चलते इन भागों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है.
मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड, गंगीय पश्चिम बंगाल, ओडिशा, तटीय आंध्र प्रदेश, विदर्भ, मराठवाड़ा, दक्षिणी-मध्य महाराष्ट्र, कर्नाटक, केरल, रायलसीमा और लक्षद्वीप पर मॉनसून सक्रिय रहेगा और कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. उत्तरी कोंकण गोवा, गुजरात, तेलंगाना तमिलनाडु और अंडमान व निकोबार द्वीपसमूह में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश होने के आसार हैं.
मौसम विज्ञानियों ने कहा कि उत्तर पश्चिमी भारत पर अगले दो से तीन दिन में बंगाल की खाड़ी से आने वाली आर्द्र पूर्वी हवाओं और अरब सागर से आने वाली दक्षिण-पश्चिमी हवाओं का मेल होता रहेगा. इस बीच यहां मॉनसून भी आया हुआ है. इन दो कारणों से अगले 24 घंटे में दिल्ली-एनसीआर में मध्यम से भारी बारिश हो सकती है.
कैसा रहा राजधानी में सोमवार का दिन
मौसम विभाग ने सोमवार रात तक मध्यम बारिश होने और 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने का अनुमान जताया है. सोमवार को दिन में राष्ट्रीय राजधानी में छिटपुट बारिश होती रही. सफदरजंग वेधशाला में अधिकतम तापमान सामान्य से दो डिग्री कम 32.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. रविवार को दिल्ली में मानसून की पहली मूसलाधार बारिश में चार लोगों की मौत हो गई थी.
ये भी पढ़ें-
29 जुलाई को अंबाला एयरबेस पर वायुसेना में शामिल होगा राफेल, भारत-चीन सीमा पर होगी तैनाती
Covid 19 Vaccine: ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी को बड़ी कामयाबी, कोराना वैक्सीन को लेकर मानव ट्रायल में मिली सफलता