नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली और उसके आस-पास के इलाकों में ठंड ने कहर बरपा रखा है. उत्तर भारत के अधिकांश हिस्सों में बर्फीली हवाओं से अभी राहत मिलने के आसार कम है. उत्तर भारत में अभी ठंड और बढ़ सकती है. वहीं राजस्थान और उत्तर प्रदेश में शीत लहर तेज हुई है. इस बार ठंड ने दिल्ली में पिछले 22 सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. जानें ठंड से देश में कहां कैसे हालात हैं.


राजधानी दिल्ली में कंपकंपी अभी भी जारी 


मौसम विभाग के मुताबिक, पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र से आने वाली तेज और ठंडी हवाओं के साथ-साथ बादल छाए रहने से तापमान में गिरावट आयी है. राष्ट्रीय राजधानी में कंपकंपी अभी भी जारी है. यहां अधिकतम तापमान मौसम के औसत से 10 डिग्री नीचे 12.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. 1997 में अधिकतम तापमान 11.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.आज सुबह का तापमान 9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.


राजधानी दिल्ली में अधिकतम और न्यूनतम तापमान 14 और नौ डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है. जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के अधिकांश हिस्सों में हालिया बर्फबारी के बाद रात के तापमान में गिरावट जारी रही. पहाड़ों से बर्फीली हवाएं चल रही हैं लेकिन सुबह सूरज निकलने से लोगों को कुछ राहत मिली.


श्रीनगर में तापमान दो डिग्री सेल्सियस नीचे


मौसम विभाग ने बताया कि अमरनाथ यात्रा के आधार शिविर दक्षिणी कश्मीर के पहलगाम में न्यूनतम तापमान शून्य से 12.2 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया. इसके साथ ही यह घाटी का सबसे ठंडा स्थान रहा. गुलमर्ग के स्की रिजॉर्ट का तापमान शून्य से 11 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया जबकि श्रीनगर में तापमान दो डिग्री सेल्सियस नीचे गिरकर शून्य से 3.7 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया.


लद्दाख क्षेत्र में लेह सबसे ठंडा स्थान दर्ज किया गया. यहां तापमान शून्य से 12 डिग्री सेल्सियस नीचे चला गया.वहीं जम्मू में तापमान में कुछ सुधार हुआ है और यह 7.2 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया लेकिन यहां बर्फीली हवाओं और बादल घिरे रहने के कारण लोग अपने घरों से बाहर नहीं निकल रहे हैं.


जम्मू में भारी बारिश और बर्फबारी का अनुमान


जम्मू क्षेत्र के भद्रवाह में न्यूनतम तापमान शून्य से 3.3 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया. वहीं रियासी जिले में माता वैष्णी देवी मंदिर की तीर्थयात्रा के आधार शिविर कटरा में तापमान 5.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. हिमाचल प्रदेश में, मौसम शुष्क और ठंडा रहा. मनाली, कुफरी, केलोंग और कल्पा में तापमान शून्य डिग्री से नीचे रहा. शिमला मौसम केंद्र के निदेशक मनमोहन सिंह ने कहा कि राज्य में सबसे ठंडा स्थान लाहौल-स्पीति का प्रशासनिक केंद्र केलांग रहा, जहां तापमान शून्य से 16.4 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने 19 से 21 दिसंबर के बीच राज्य में भारी बारिश और बर्फबारी का अनुमान जताया है.


उत्तराखंड का हाल


उत्तराखंड में मंगलवार को आसमान साफ रहा लेकिन कड़कड़ाती ठंड बरकरार रही. 12-13 दिसंबर को पहाड़ी राज्य के ऊंचे क्षेत्रों में भारी बर्फबारी हुई, जिससे कई राजमार्ग और सड़कें बंद हो गईं.


पंजाब और हरियाणा का हाल


मौसम विभाग ने बताया कि पंजाब और हरियाणा में दिन का तापमान मंगलवार को सामान्य से कुछ डिग्री नीचे चला गया, जिससे दोनों राज्यों में ठंड बढ़ गई. अधिकारी ने कहा कि दोनों राज्यों की संयुक्त राजधानी चंडीगढ़ में अधिकतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से सात डिग्री कम है.


राजस्थान का हाल


मौसम विभाग ने कहा कि राजस्थान में शीत लहर तेज हो गई है, जबकि राज्य के एकमात्र हिल स्टेशन माउंट आबू में सोमवार रात को न्यूनतम तापमान 1.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.


यह भी पढें-


CAA से जुड़ी पल-पल की अपडेट्स के लिए यहां क्लिक करें


नागरिकता संशोधन कानून को लेकर दाखिल 59 याचिकाओं पर आज सुप्रीम कोर्ट में होगी सुनवाई