India Weather Forecast Today: समूचा उत्तर भारत इन दिनों कड़ाके की ठंड की चपेट में है. मंगलवार को भी शीतलहर ने लोगों को परेशान किया. राजस्थान के चूरू में सबसे खराब स्थित रही. यहां न्यूनतम तापमान शून्य डिग्री सेल्सियस से नीचे चला गया. चुरू में मंगलवार को न्यूनतम तापमान -0.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. यह यहां का इस सर्दी का सबसे ठंडा दिन रहा. मौसम विभाग ने आगे भी ऐसा ही तापमान रहने का अनुमान जताया है. वहीं अन्य राज्यों में बुधवार को भी ठंड का सितम जारी रहेगा.
चूरू कर रहा सबको हैरान
वहीं, बात चूरू की करें तो मंगलवार को यहां पारा शून्य से नीचे जाने की वजह से कई जगह बर्फ भी नजर आई. बता दें कि यह शहर प्रकृति की वजह से लगातार चर्चा में है. दरअसल, गर्मियों के मौसम में यहां तापमान 50 डिग्री सेल्सियस तक चला जाता है जबकि सर्दी में तापमान माइनस में पहुंच जाता है.
दिल्ली एनसीआर में ऐसा रहेगा हाल
मौसम विभाग की मानें तो आज यानी 28 दिसंबर को हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और पश्चिमी यूपी में घने कोहरे का अनुमान है. कोहरे को लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग का कहना है कि इन राज्यों में अभी अगले तीन से चार दिन घने कोहरे की स्थिति बनी रह सकती है.
अभी दो दिन और सताएगी सर्दी
मौसम विभाग ने जो पूर्वानुमान बताया है उससे दिल्ली और आसपास के उत्तरी इलाकों के लोगों को ठंड से राहत की उम्मीद नजर नहीं आ रही है. आज और कल कड़ाके की ठंड का सिलसिला जारी रहेगा, जबकि 30 और 31 दिसंबर को तापमान में थोड़ी बढ़ोतरी होगी और कुछ राहत मिल सकती है. पर नया साल शुरू होते ही एक बार फिर शीतलहर का प्रकोप होगा. इस दौरान फिर से घना कोहरा छाया रह सकता है और तापमान सामान्य से काफी नीचे भी जा सकता है.
ये भी पढ़ें
4 डिग्री टेंपरेचर में राहुल गांधी का टी-शर्ट पहनकर घूमने के पीछे क्या है मकसद?