Weather Update: इस साल अक्टूबर में भी आसमानी आफत का अंत नहीं हो रहा है. देश में जल्द ही ठंडक दस्तक देने वाली है और कुछ हिस्सों में तो गुलाबी ठंड का एहसास होने भी लगा है. यूपी में बारिश सबसे ज्यादा तबाही मचा रही है. बिहार में भी बाढ़ का कहर देखने को मिल रहा है. मुंबई में बारिश से मुसीबत बढ़ सकती है. दिल्ली में मौसम साफ रहने की उम्मीद जताई गई है.
पूरे देश में मौसम अपने अलग-अलग रंग दिखा रहा है. मॉनसून की विदाई के बाद भी आसमानी आफत से लोग हैरान और परेशान हैं. मौसम विभाग ने कई राज्यों के लिए पूर्वानुमान जारी किया है. मौसम विभाग ने कहा है कि बंगाल की खाड़ी के ऊपर नया चक्रवातीय दबाव केंद्र बन रहा है. अरब सागर में भी कर्नाटक व कोंकण तट के बाद नया चक्रवातीय क्षेत्र बन रहा है, जिसके चलते इस हफ्ते कुछ राज्यों में मध्यम से तेज बारिश की संभावना जताई गई है.
कहीं बारिश तो कहीं ठंड
उत्तर भारत में बारिश लगभग थम चुकी है, लेकिन दक्षिण और पश्चिमी भारत के कई इलाकों में भारी बारिश हो रही है. दिल्ली का मौसम भी करवट ले चुका है. उत्तराखंड व हिमाचल के कई हिस्सों में बर्फबारी भी शुरू हो चुकी है. भारत मौसम विभाग की मानें तो उत्तर भारत के ज्यादातर शहरों में 18 अक्टूबर तक मौसम सामान्य रहेगा.
इन राज्यों में अलर्ट
दक्षिण भारत के आंध्र प्रदेश, कर्नाटक और तमिलनाडु के कुछ हिस्सों में आज मध्यम से भारी बारिश का अनुमान लगाया गया है. आंध्र प्रदेश के साथ-साथ ऊपरी जलग्रहण क्षेत्रों में भी भारी बारिश होने से कृष्णा नदी एक बार फिर उफान पर है. सोमवार 17 अक्टूबर को भी राज्य के कई इलाकों में भारी बारिश का अनुमान लगाया गया है.
मौसम विभाग के मुताबिक, यूपी, उत्तराखंड, बिहार, पंजाब, हरियाणा में आज कुछ इलाकों में आज हल्की बारिश का अनुमान लगाया गया है. वहीं कर्नाटक, महाराष्ट्र,केरल, तमिलनाडु, ओडिशा, असम में तेज बारिश के आसार हैं. बदलती मौसमी परिस्थितियों के चलते आज से लेकर अगले कुछ दिनों तक झारखंड, पश्चिम बंगाल, बंगाल में गंगा नदी के किनारे वाले क्षेत्रों, गोवा, केरल, महाराष्ट्र, गुजरात व छत्तीसगढ़ में बारिश के आसार बन रहे हैं. वहीं नॉर्थ-ईस्ट के मौसम की बात करें तो असम, सिक्किम, मेघालय और अरुणाचल प्रदेश में भी आज हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.
ये भी पढ़ें: Delhi-NCR Weather Updates: दिल्ली-एनसीआर में सर्दी के साथ-साथ बढ़ने लगा वायु प्रदूषण का प्रकोप, AQI 400 के पार