जम्मू-कश्मीर में मौसम ने ली करवट, बादल फटने से हुई दो की मौत
जम्मू-कश्मीर में शनिवार से मौसम के मिजाज बदल गए हैं.किश्तवाड़ के कुछ दूरी पर पहाड़ी इलाके में बादल फटने से दो लोगों की मौत हो गई.
जम्मू: शनिवार से जम्मू-कश्मीर में मौसम ने एक बार फिर करवट ली है. जिसके बाद जम्मू के तापमान में गिरावट दर्ज की गयी है. वहीं जम्मू के किश्तवाड़ जिले के पहाड़ी इलाके में बादल फटने से दो लोगों की मौत हुई है.
पिछले करीब एक सप्ताह से जम्मू में लगातार बढ़ रहे पारे पर प्रदेश में शनिवार शाम से हो रही बारिश ने ब्रेक लगा दी. जिससे जम्मू के लोगों ने राहत की सांस ली. शनिवार शाम से ही जम्मू में मौसम अचानक खराब हो गया और तेज हवाओं, बिजली कड़कने के साथ हुई बारिश ने गर्मी से लोगों को राहत दी.
मौसम विभाग की माने तो जम्मू-कश्मीर में अगले कुछ दिनों तक मौसम ऐसा ही रहेगा और बारिश भी होगी. वहीं प्रदेश मे मौसम के इस बदले मिजाज से किश्तवाड़ के दूर दराज पहाड़ी इलाके में बादल फटने से दो लोगों की मौत हो गई.
किश्तवाड़ के डीएम राजिंद्र सिंह तारा के मुताबिक जिले के दूर दराज इलाके छात्रू में शनिवार शाम करीब साढ़े पांच बजे बादल फटने से एक 17 और 32 साल महिला की मौत हो गई. उन्होंने कहा की यह दोनों उस समय अपने पशुओं को चराने के लिए ले गयी थी. वहीं पर बादल फटने से उनकी मौत हो गयी. वहीं खराब मौसम का असर जम्मू-श्रीनगर हाईवे पर भी पड़ा और रामबन जिले में चट्टानें खिसकने से हाईवे कई घंटों तक बंद रहा.
ये भी पढ़ें-
करोड़ों की सुपर लक्जरी कारों का जलवा लॉकडाउन में भी कायम, खूब हो रही ऑनलाइन बुकिंग
राहत: कोरोना से प्रभावित इटली-स्पेन में अब कम आ रहे मामले, मौतों के आंकड़ों में भी आई कमी