Weather In Kashmir: 20 सालों का टूटा रिकॉर्ड, इस साल कश्मीर दिल्ली और चंडीगढ़ से भी अधिक गर्म, जानें क्या है वजह
Weather Changing In Kashmir: जम्मू कश्मीर के तापमान में असामान्य तरीके से बढ़ोतरी हो रही है. शनिवार को यहां तापमान 14 डिग्री सेल्सियस से अधिक रहा जो राजधानी दिल्ली से भी अधिक था.
Weather In Kashmir Valley: सर्दी के मौसम में कश्मीर की वादियां बर्फ से ढकी पहाड़ की चोटियों और शीत लहर के लिए जानी जाती हैं. हालांकि इस बार मौसम ने सबको चौंका दिया है.
शनिवार (13 जनवरी ) को जम्मू कश्मीर, देश की राजधानी दिल्ली और चंडीगढ़ से भी अधिक गर्म रहा. यहां अधिकतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस के करीब रिकार्ड किया गया. यह पिछले 20 सालों में सबसे अधिक तापमान है.
सामान्य से 8 डिग्री अधिक रहा तापमान
मौसम विभाग के मुताबिक श्रीनगर और घाटी के अन्य हिस्सों में दिन के तापमान में असामान्य वृद्धि हुई है. पिछले कुछ दिनों के दौरान श्रीनगर शहर में अधिकतम तापमान 14.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो दिन के औसत सामान्य तापमान से 8.1 डिग्री सेल्सियस अधिक था, जिससे ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर दिल्ली, चंडीगढ़, अमृतसर लुधियाना और जम्मू की तुलना में अधिक गर्म रहा.
कश्मीर में बर्फबारी भी कम हुई
जनवरी महीने में घाटी में अब तक बर्फबारी में 100 फीसदी की कमी देखी गई है, लेकिन कश्मीर की गुरेज घाटी से थोड़ी राहत मिली, जहां शुक्रवार की रात हल्की बर्फबारी हुई थी.
आम तौर पर जनवरी में गुलमर्ग, पहलगाम और सोनमर्ग जैसे पर्यटक स्थलों सहित ज्यादातर कश्मीर घाटी में पर्याप्त बर्फ जमा होती थी, लेकिन इस साल कश्मीर का शीतकालीन वंडरलैंड, गुलमर्ग सूखा है और कहीं भी बर्फ नहीं देखी जा रही है.
तापमान में हो रही है बढ़ोतरी
दिन का तापमान भी सामान्य से ऊपर बना हुआ है, जिससे श्रीनगर देश की राजधानी दिल्ली से भी अधिक गर्म है. मौसम विभाग की मानें तो कश्मीर घाटी इस मौसम में सबसे लंबे समय तक सूखे का सामना कर रही है, घाटी में कोई बर्फबारी या बारिश नहीं हुई है.
कश्मीर में मौसम विभाग के निदेशक मुश्ताक अहमद ने कहा, ''पूरे जम्मू-कश्मीर में मौसम शुष्क है और अगले एक सप्ताह के दौरान 23 जनवरी तक मौसम ज्यादातर शुष्क रहेगा. गुरेज जैसे ऊंचे इलाकों में हल्की बर्फबारी और बारिश को छोड़कर अगले कुछ दिनों तक इस शुष्क दौर से कोई बड़ी राहत नहीं मिलने वाली है.''
क्यों इस तरह बदल रहा है मौसम?
मौसम विशेषज्ञों की मानें तो समुद्र की सतह के तापमान में वृद्धि ने वैश्विक जलवायु में परिवर्तन हो रहा है जिसकी वजह से मौसम में बदलाव देखने को मिल रहे हैं. हिमालय क्षेत्र में कम बारिश और बर्फबारी का एक कारण यह भी है. गुलमर्ग और पहलगाम जैसी जगहों पर जाने वाले पर्यटक बेहद निराश हैं क्योंकि इन हिल स्टेशनों पर बर्फ की चादर नहीं है.