Weather Update: यूपी के मुरादाबाद और हरियाणा के नरनोल, महेंद्रगढ़ में अगले 2 घंटों में हो सकती है बारिश- IMD
Weather Update Live: राजधानी दिल्ली में आज ठंड ज्यादा नहीं है और मौसम विभाग के मुताबिक राजधानी में तापमान में भी कुछ खास गिरावट नहीं आएगी. हालांकि 7 जनवरी के बाद मौसम बदलेगा और तापमान भी गिरने की संभावना है. वहीं देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में कल रात हुई बारिश के बाद वहां पारा लुढ़क गया है. जम्मू-कश्मीर में लोग सर्दी का सितम झेल रहे हैं और श्रीनगर में पारा 1.5 डिग्री तक लुढ़क गया है.
LIVE

Background
WEATHER UPDATE: देश में सर्दी अपना असर दिखा रही है. भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक राजधानी दिल्ली में आज का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री के आस पास तो वहीं अधिकतम तापमान 18 डिग्री के आस पास रह सकता है. इसके अलावा आज कहीं कहीं ओले भी गिरने की संभावना है.
हालांकि आज ठंड ज़्यादा नहीं है लेकिन मौसम वैज्ञानिक 6-7 जनवरी तक इसी तरह बादल और बारिश का मौसम बने रहने की बात कह रहे हैं. यह जानकारी मौसम विभाग की वेबसाइट पर दी गई है. मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक आज दिल्ली में तापमान में भी कुछ खास गिरावट नहीं आएगी. हालांकि 7 जनवरी के बाद मौसम बदलेगा और तापमान भी गिरने की संभावना है.

दिल्ली में बीते दिन भारी बारिश के बाद आज हवा की गुणवत्ता ठीक होकर ‘मध्यम’ श्रेणी में पहुंच गई है. साथ ही आगे हवा की गुणवत्ता बेहतर होकर ‘संतोषजनक’ श्रेणी में पहुंचने की संभावना जतायी जा रही है.
राजस्थान के पिलानी, उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद, हरियाणा के बवाल, नरनोल और महेंद्रगढ़ में अगले 2 घंटों में बारिश होने का अनुमान भारतीय मौसम विभाग ने जताया है और इन इलाकों में गरज के साथ छींटे पड़ सकती हैं. हल्की से मध्यम बारिश का यहां अनुमान है और लोगों के लिए ठंड बढ़ सकती है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

