- हिंदी न्यूज़
-
न्यूज़
-
भारत
Weather Live Updates: सुबह 10 बजे के करीब कोहरा हुआ गायब, सड़कों पर ट्रैफिक हुआ सामान्य
Weather Live Updates: सुबह 10 बजे के करीब कोहरा हुआ गायब, सड़कों पर ट्रैफिक हुआ सामान्य
दिल्ली-एनसीआर में घना कोहरा छाया हुआ है. विजिबिलिटी बेहद कम है इस कारण सड़कों पर गाड़ियां धीरे-धीरे चल रही है. गाड़ियां पीली लाइट जलाकर आगे की ओर बढ़ रही है. कोहरे का कहर दिल्ली समेत देश के कई उत्तर भारत राज्यों में देखने को मिल रहा है. मौसम से जुड़े पल-पल अपडेट्स के लिए जुड़े रहें हमारे साथ...
एबीपी न्यूज़
Last Updated:
28 Jan 2021 02:53 PM
मौसम विभाग ने अगले दो दिनों तक उत्तर प्रदेश के 40 से अधिक जिलों में घने कोहरे की चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग ने बताया है कि अभी दो से तीन दिन तक लोगों की ऐसी ही भारी गलन भरी सर्दी का सामना करना पड़ सकता है.
पटना समेत बिहार के 12 जिलों में 'कोल्ड डे' जैसे हालात हैं. जानकारी के अनुसार, पटना में रात का तापमान 8 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया. जबकि दिन का तापमान सामान्य से 6 से 11 डिग्री सेल्सियस तक कम हुआ. मौसम विभाग के अनुसार, शुक्रवार तक ऐसे ही हालात के अनुमान हैं.
आगरा में गुरुवार को घने कोहरे की चादर देखने को मिली. तापमान गिरने के कारण लोगों की कंपकंपी छूट गई. तड़के चार बजे से ही घना कोहरा छा गया इस कारण जहां सड़कों पर वाहन रेंगते हुए दिखे. वहीं, गलन से लोग भी परेशान नजर आए.
पानीपत में सूर्य निकलने के एक घंटे बाद ही घना कोहरा छा गया. मौसम विभाग के मुताबिक अगले कुछ दिन तक कड़ाके की ठंड पड़ने का अनुमान जताया है. कोहरे के साथ कड़ाके की ठंड पड़ रही है.
बिहार शीतलहर की चपेट में है.लगातात कोहरा और सर्द हवाओं से आम जन जीवन परेशान है.राज्य में ठंड के कहर को देखते हुए लगभग 12 जिलों में कोल्ड डे अलर्ट जारी किया गया है. पटना के साथ हीं गया,नालंदा, पूर्णिया, शेखपुरा,सुपौल, अररिया, सहरसा, किशनगंज, बेगूसराय, नवादा और लखीसराय के लिए मौसम विभाग ने जो आंकड़े जारी किए हैं उसके मुताबिक वहां अधिकतम तापमान सामान्य से काफी नीचे आ गया है. इन जिलों में कोल्ड डे वाली स्थिति बनी हुई है.
दिल्ली-एनसीआर में विजिबिलिटी बेहद कम दर्ज की गई. कई इलाकों में विजिबिलिटी 10 से 15 मीटर दर्ज की गई. सुबह के वक्त दिल्ली के आईटीओ, कश्मीरी गेट, अक्षरधाम समेत तमाम यमुना से सटे इलाकों में सुबह 6 बजे घने कोहरे की चादर नजर आई. इसकी वजह से गाड़ियों की रफ्तार भी धीमी हो गई.
मौसम विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि अगले दो दिनों में न्यूनतम तापमान में चार डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट देखने को मिल सकती है. अधिकारी ने बताया, ''मैदानी इलाकों में चल रही बर्फीली हवाओं से पारा और नीचे गिर सकता है.''
गुरूवार को सुबह रांची समेत आसपास के इलाकों में हल्के से मध्यम दर्जे का कोहरा देखने को मिला. हालांकि सुबह करीब 8 बजे तक धूप निकल गयी. मगर पश्चिमी हवाओं के कारण धूप में भी हल्की ठंढक महसूस हो रही थी. मौसम विभाग के अनुसार आज पूरे राज्य में दिन में मौसम शुष्क रहने की संभावना है.
दिल्ली- एनसीआर में आज मौसम बेहद खराब है, हर तरफ घना कोहरा छाया हुआ है. यहां विजिबिलिटी भी बेहद कम हो गई है. सड़कों पर गाड़ियां बेहद धीमी रफ्तार से चल रही हैं. दिल्ली के तापमान में भी भारी गिरावट दर्ज की गई है. आज सुबह दिल्ली का न्यूनतम तापमान तीन डिग्री दर्ज किया गया है. अगर गाड़ी लेकर बाहर निकल रहे हैं तो पार्किंग लाइट जलाना न भूलें.
उत्तर भारत के अधिकांश हिस्से ठंड की चपेट में हैं. पहाड़ों पर बर्फबारी के कारण मैदानी इलाकों में सर्द हवाएं और सर्दी में बढ़ोतरी हुई है. वही भारत मौसम विज्ञान विभाग ने जानकारी दी है कि उत्तर भारत के मैदानों और मध्य भारत में अगले चार दिन खुष्क हवाओं का दौरा चलेगा. इसके कारण उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश में अगले 3 से 4 दिन घना कोहरा छाने की अनुमान है.
मौसम विभाग की माने तो उत्तर भारत के राज्यों में पारा अभी और नीचे जा सकता है. उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल और पूर्वोत्तर राज्यों में कई जगहों पर बेहद घने कोहरे के कारण सामान्य जन-जीवन भी प्रभावित है. मध्य प्रदेश में भी एक-दो स्थानों पर मध्यम से घना कोहरा छाया रह सकता है.
बैकग्राउंड
Weather Live Updates: देश की राजधानी दिल्ली और उसके आसपास के इलाके घने के कोहरे की चपेट में हैं. कोहरे के कारण सड़कों पर गाड़ियां रेंगती दिखाई दे रही है. कोहरे के कारण विजिबिलिटी बिल्कुल कम है. गाड़ियां सड़कों पर पीली बत्ती जलाकर धीरे-धीरे आगे बढ़ रही है. वहीं दिल्ली के अलावा उत्तर भारत के कई राज्य ठंढ और घने कोहरे की चपेट में है. मौसम विभाग के मुताबिक अभी कोहरे और ठंड से राहत मिलने की उम्मीद नहीं दिखाई दे रही है. सुबह का तपमान बुधवार के मुकाबले आज ज्यादा नीचे है.
मौसम विभाग की माने तो उत्तर भारत के राज्यों में पारा अभी और नीचे जा सकता है. उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल और पूर्वोत्तर राज्यों में कई जगहों पर बेहद घने कोहरे के कारण सामान्य जन-जीवन भी प्रभावित है. मध्य प्रदेश में भी एक-दो स्थानों पर मध्यम से घना कोहरा छाया रह सकता है.