(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Weather Live Updates: उत्तर भारत में अभी और गिर सकता है पारा, 22 जनवरी तक शीतलहर से राहत नहीं
आईएमडी के अनुसार पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और बिहार में अगले दो दिनों तक सर्दी बढ़ेगी.
LIVE
Background
Weather Live Updates: पहाड़ों पर जारी बर्फबारी ने देश के मैदानी इलाकों में ठंड बढ़ा दिया है. दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में कोहरे के साथ-साथ हाड़ कंपाने वाली ठंड भी दिखी. मौसम विभाग ने बताया है कि आज भी दिल्ली, यूपी, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, उत्तरी राजस्थान, बिहार और ओडिशा में घना कोहरा छाया रह सकता है. कोहरे के कारण सड़कों पर गाड़ियों को चलने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
कोहरे को लेकर मौसम विभाग ने बताया है कि 21 जनवरी तक कोहरे में कमी आने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और बिहार में अगले दो दिनों तक सर्दी बढ़ेगी.
विभाग के मुताबिक 21 जनवरी तक उत्तर भारत के अधिकांश हिस्सों में न्यूनतम तापमान 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तक कम हो सकता है. इसके बाद यह अगले 3 दिनों में फिर ऊपर की ओर चढ़ेगा.