- हिंदी न्यूज़
-
न्यूज़
-
भारत
Weather Live Updates: उत्तर भारत में अभी और गिर सकता है पारा, 22 जनवरी तक शीतलहर से राहत नहीं
Weather Live Updates: उत्तर भारत में अभी और गिर सकता है पारा, 22 जनवरी तक शीतलहर से राहत नहीं
आईएमडी के अनुसार पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और बिहार में अगले दो दिनों तक सर्दी बढ़ेगी.
एबीपी न्यूज़
Last Updated:
19 Jan 2021 12:55 PM
दिल्ली के आरके पूरम में कोहरे की घनी चाहर बिछी हुई है. इस कारण सड़कों पर गाड़ियों को चलने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
उत्तर रेलव के चीफ जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कोहरे के कारण 16 ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं.
मौसम विभाग ने बताया कि दिल्ली के पालम इलाके में सुबह 5.30 बजे तापमान 10.2℃ रहा जबकि सफदरजंग में 8.6℃ तापमान रहा.
अहमदाबाद-वडोदरा एक्सप्रेस हाईवे पर घने कोहरे की के कारण 15 गाड़ियां आपस में टक्कर गई. इस हादसे में कई लोग घायल हो गए.
दक्षिण कश्मीर के कुलगाम में ठंड के कारण दो बच्चों ने दम तोड़ दिया है. बर्फबारी में भी खुले आसमान के नीचे टेंट में रहने को मजबूर था परिवार. प्रशासन से वक्त पर मदद न मिलने के कारण हुई घटना.
श्रीनगर समेत घाटी के कई इलाकों में 22 से 25 जनवरी तक फिर से भारी बर्फबारी का अलर्ट. श्रीनगर में पारा शून्य से नीचे बना हुआ है. इस कारण डल झील जम गई है.
यूपी, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और उत्तराखंड में भी कम होगा कोहरा लेकिन 22 जनवरी तक शीतलहर से नहीं मिलेगा छुटकारा.
दिल्ली-एनसीआर के लोगों को आज तेज ठंड से मिल सकती है राहत. दिन में धूप निकलने के आसार.
बैकग्राउंड
Weather Live Updates: पहाड़ों पर जारी बर्फबारी ने देश के मैदानी इलाकों में ठंड बढ़ा दिया है. दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में कोहरे के साथ-साथ हाड़ कंपाने वाली ठंड भी दिखी. मौसम विभाग ने बताया है कि आज भी दिल्ली, यूपी, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, उत्तरी राजस्थान, बिहार और ओडिशा में घना कोहरा छाया रह सकता है. कोहरे के कारण सड़कों पर गाड़ियों को चलने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
कोहरे को लेकर मौसम विभाग ने बताया है कि 21 जनवरी तक कोहरे में कमी आने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और बिहार में अगले दो दिनों तक सर्दी बढ़ेगी.
विभाग के मुताबिक 21 जनवरी तक उत्तर भारत के अधिकांश हिस्सों में न्यूनतम तापमान 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तक कम हो सकता है. इसके बाद यह अगले 3 दिनों में फिर ऊपर की ओर चढ़ेगा.