Weather Live Updates: दो दिन की हल्की राहत के बाद दिल्ली में फिर बढ़ी सर्दी, घने कोहरे के बीच तापमान सात डिग्री से नीचे आया
Weather Live Updates:मौसम विभाग की ओर से जारी अलर्ट के मुताबिक अगले कुछ दिनों में दिल्ली का न्यूनतम तापमान गिरकर 3 डिग्री तक जा सकता है. मौसम विभाग ने आशंका जताई है कि कश्मीर में बर्फबारी भी देखने को मिल सकती है.
LIVE
Background
Weather Live Updates: दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में कोहरे और शीतलहर के साथ-साथ कंपकपाने वाली ठंड गिर रही है. ठंड के कारण लोग घरों से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं तो वहीं कोहरे के कारण सड़कों पर चलना मुश्किल हो रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक फिलहाल ठंड कम होने के कोई आसार नहीं दिख रहे हैं. मौसम विभाग की ओर से जारी अलर्ट के मुताबिक अगले कुछ दिनों में दिल्ली का न्यूनतम तापमान गिरकर 3 डिग्री तक जा सकता है. मौसम विभाग ने आशंका जताई है कि कश्मीर में बर्फबारी भी देखने को मिल सकती है.
मौसम विभाग के मुताबिक उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में आने वाले दिनों में बारिश की आशंका है इस कारण उत्तरी राज्यों का सीधा असर दिल्ली में भी देखने को मिल सकता है और तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है. मौसम विभाग के मुताबिक आज दिलली में न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहा जबकि अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना है. शहर में आज हल्के बादल छाए रहेंगे और सुबह के वक्त घना कोहरा हो सकता है.