Weather Live Updates: कंपकपाती ठंड से दिल्लीवालों को अभी राहत मिलने की संभावना नहीं, लद्दाख में पारा -22 डिग्री पहुंचा

Weather Live Updates: मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली में अगले दो-तीन दिन में न्यूनतम तापमान के चार डिग्री सेल्सियस तक गिरने का अनुमान है साथ ही शीत लहर चल सकती है.

एबीपी न्यूज़ Last Updated: 26 Jan 2021 08:57 AM
सर्दी का सितम इस तरह का है कि लद्दाख में पारा -22 डिग्री पहुंच गया है. वहीं देश के उत्तरी राज्यों में शीतलहर और कोहरे का प्रकोप काफी ज्यादा देखने को मिल रहा है.
राजस्थान के कई इलाकों में हाड़ कंपा देने वाली सर्दी गिर रही है. माउंट आबू में पारा शून्य से चार डिग्री नीचे पहुंच गया है. सर्दी के कारण लोगों का घरों से निकलना दुभर हो गया है.
उत्तर प्रदेश और बिहार में घने कोहरे की संभावना है. हालांकि, कोहरे का घनत्व उत्तर-पश्चिम भारत जैसे पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तरी राजस्थान और पश्चिम उत्तर प्रदेश से घटेगा. उत्तर भारत के अधिकांश हिस्सों में 26 या 27 जनवरी को कोल्ड डे की स्थिति समाप्त होने की उम्मीद है.
पूरे देश में मौसम शुष्क रहेगा. पश्चिमी हिमालय की बर्फीली ठंडी हवाओं के कारण उत्तर-पश्चिम और मध्य भारत में न्यूनतम तापमान में गिरावट आएगी. हरियाणा, राजस्थान और उत्तर प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में शीत लहर की स्थिति होने की उम्मीद है.

बैकग्राउंड

Weather Live Updates: कंपकपाती ठंड से दिल्ली समेत उत्तर भारत के राज्यों को अभी निजात मिलने की संभावना नहीं दिखाई दे रही है. पहाड़ी इलाको में बर्फवारी और मैदानी इलाकों में चल रही सर्द हवाओं के कारण दिल्ली एनसीआर समेत उत्तर भारत के कई राज्य भीषण ठंड की चपेट में हैं. ठंड के कारण लोग घर से नहीं निकल रहे हैं तो वहीं कोहरे के कारण सड़कों पर गाड़ियों को चलने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. गाड़ियां पीली लाइट जलाकर धीरे-धीरे सड़कों पर चल रही हैं. ठंड से बचाव के लिए लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं.


 


मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली में अगले दो-तीन दिन में न्यूनतम तापमान के चार डिग्री सेल्सियस तक गिरने का अनुमान है साथ ही शीत लहर चल सकती है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के क्षेत्रीय पूर्वानुमान केन्द्र के प्रमुख कुलदीप श्रीवास्तव ने बताया कि अधिकतम तापमान के लगभग 16 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. इस दौरान घने से बेहद घना कोहरा भी छा सकता है.


 


कुलदीप श्रीवास्तव ने कहा, ''बर्फ से ढके पश्चिमी हिमालय से आने वाली बफीर्ली हवाओं से तापमान के चार डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने और शहर में अगले दो-तीन दिन तक शीत लहर चलने का अनुमान है.'' आईएमडी मैदानी इलाकों में न्यूनतम तापमान के चार डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने पर शीत लहर और न्यूनतम तापमान के दो डिग्री सेल्सियस या उससे कम होने पर भीषण शीत लहर की घोषणा कर देता है.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.