Weather Updates: दिल्ली-एनसीआर में हल्की बारिश, पारा जा सकता है नीचे
मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली-एनसीआर में बारिश के कारण न्यूनतम तापमान में गिरावट देखने को मिल सकती है लेकिन दिन में धूप खिलने की वजह से सर्दी से थोड़ी राहत मिलती दिखाई दे रही है. मौसम विभाग के मुताबिक अगले तीन दिनों तक बारिश की आशंका बनी हुई है.
Weather Updates: दिल्ली एनसीआर के कई इलाकों तड़के सुबह बारिश देखने को मिली. मौसम विभाग की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक दिल्ली-एनसीआर में अभी पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है. विक्षोभ सक्रिय होने के कारण आसमान में बादलों से घिरा हुआ है. मौसम विभाग के मुताबिक बारिश के कारण न्यूनतम तापमान में गिरावट देखने को मिल सकती है लेकिन दिन में धूप खिलने की वजह से सर्दी से थोड़ी राहत मिलती दिखाई दे रही है. मौसम विभाग के मुताबिक अगले तीन दिनों तक बारिश की आशंका बनी हुई है. बारिश के कारण दिल्ली में आसमान साफ दिखाई दे रहा है.
मौसम विभाग ने बताया है कि दिल्ली एनसीआर में बारिश के साथ ओला गिरने की भी आशंका है तो वहीं उत्तरी भारत के राज्य- उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में भी हल्की बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने लोगों को सावधान रहने की चेतावानी दी है.
मौसम विभाग की ओर से जारी पूर्वानुमान के मुताबिक उत्तर भारत के पहाड़ी राज्य जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और लद्दाख के कई इलाकों में हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है. मौसम विभाग ने बर्फबारी की भी आशंका जताई है. बिहार में अगले 24 घंटों के दौरान कुछ जगहों पर तापमान सामान्य से नीचे बने रहेंगे और लोगों को सर्दी का सामना करना पड़ेगा.
किसान आंदोलन पर छिड़ी अंतरराष्ट्रीय बहस, नेताओं से लेकर इन विदेशी हस्तियों ने दी प्रतिक्रिया
Facebook आज 17 साल का हुआ, मार्क जकरबर्ग ने बदला सोशल मीडिया का अंदाज