weather live updates: उत्तर भारत के कई इलाकों में ठंड और कोहरे का प्रकोप जारी है. ठंड के कारण जहां लोगों का घरों से निकलना दुभर हो गया है तो वहीं कोहरे के कारण गाड़ियों को चलने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. कोहरे के कारण विजिबिलिटी बहुत कम हो गई है. गाड़ियां पीली लाइट जलाकर धीरे-धीरे चल रही है. वहीं ठंड से बचने के लिए लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं. ठंड और कोहरे को लेकर मौसम विभाग का कहना है कि अभी यह आगे कई दिनों तक जारी रहेगा.
मौसम विभाग की मानें तो आने वाले कुछ दिनों में पारा अभी और भी गिर सकता है. वहीं जम्मू कश्मीर और लद्दाख के लिए मौसम विभाग ने 23 जनवरी को बर्फबारी का अलर्ट जारी किया है. विभाग के मुताबिक मैदानी इलाकों में हल्की जबकि पहाड़ों पर भारी बर्फबारी होगी.
मौसम विभाग ने यह भी बताया है कि बिहार के कई इलाकों में अगले तीन दिनों तक कोहरे का कहर जारी रहेगा. वहीं पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और पश्चिमी राजस्थान में भी ठंड और कोहरे का कहर देखने को मिल सकता है.