Weather Live Updates: दिल्ली में गलन वाली ठंड बरकरार, जम्मू कश्मीर में बर्फबारी के आसार
मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जताया है कि देश के कुछ इलाकों में बारिश भी हो सकती है. मौसम विभाग की ओर से बताया गया है कि अगले कुछ दिनों तक उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में शीतलहर चलने की आशंका है. मौसम से जुड़े पल-पल अपडेट्स के लिए जुड़े रहें हमारे साथ...
LIVE
Background
नई दिल्लीः देश की राजधानी दिल्ली और उसके आसपास के इलाके ठंड कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है. ठंड के कारण लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो रहा है. ठंड से बचने के लिए लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं. दिल्ली में रात का तापमान करीब 5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. सुबह छह बजे के करीब दिल्ली का तापमान 7 डिग्री सेल्सियस था. आज दिल्ली में गलन जैसी ठंड तो थी लेकिन कोहरे का असर कम देखने को मिला. दिल्ली के बाहरी इलाकों में कोहरे का असर दिखाई दे रहा है.
मौसम विभाग के मुताबिक जम्मू कश्मीर में फिर से बर्फबारी की आशंका है. विभाग के मुताबिक अगले दो-तीन दिनों तक बर्फबारी हो सकती है. जम्मू कश्मीर में 3 से 9 जनवरी तक हुई बर्फबारी को प्रदेश सरकार की ओर से प्राकृतिक आपदा घोषित कर दिया गया है.
मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जताया है कि देश के कुछ इलाकों में बारिश भी हो सकती है. मौसम विभाग की ओर से बताया गया है कि अगले कुछ दिनों तक उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में शीतलहर चलने की आशंका है.
Weather Updates: शीतलहर की चपेट में बिहार, इन जिलों में कोल्ड डे अलर्ट जारी