- हिंदी न्यूज़
-
न्यूज़
-
भारत
Weather Live Updates: दिल्ली में गलन वाली ठंड बरकरार, जम्मू कश्मीर में बर्फबारी के आसार
Weather Live Updates: दिल्ली में गलन वाली ठंड बरकरार, जम्मू कश्मीर में बर्फबारी के आसार
मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जताया है कि देश के कुछ इलाकों में बारिश भी हो सकती है. मौसम विभाग की ओर से बताया गया है कि अगले कुछ दिनों तक उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में शीतलहर चलने की आशंका है. मौसम से जुड़े पल-पल अपडेट्स के लिए जुड़े रहें हमारे साथ...
एबीपी न्यूज़
Last Updated:
29 Jan 2021 12:20 PM
मुंबई में शुक्रवार सुबह हल्की ठंड महसूस की गयी और शहर के सांताक्रूज मौसम विज्ञान केंद्र में न्यूनतम तापमान 14.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि इससे पहले इस मौसम का सबसे कम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस था, जो पिछले महीने दर्ज किया गया था.
बिहार: मुजफ्फरपुर में आज सुबह घना कोहरा छाए रहने से विजिबिलिटी (दृश्यता) बहुत कम रही. मौसम विभाग के अनुसार मुजफ्फरपुर में आज न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस रहेगा.
हरियाणा में अगले दो दिनों तक रात का पारा और कम होने की संभावना है. 31 जनवरी की रात पश्चिमी विक्षोभ असर दिखाएगा. कृषि विशेषज्ञों का कहना है कि ठंड से गेहूं, सरसों, चना और जौ की फसलों को बहुत फायदा हो रहा है.
झारखंड के कई इलाकों में आज सुबह से गर्जन के साथ बारिश हो रही है. बारिश के कारण ठंड फिर से बढ़ गई है. इधर बिहार में पछुआ हवा चलने से गलन बाली ठंड बढ़ गई है जिससे लोग परेशान हैं.
विश्व विख्यात केदारनाथ धाम बर्फ की मोटी सफेद चादर ओढ़े हुये है. यहां मौजूद हरेक वस्तु बर्फ से ढ़की हुई है. यहां से बहने वाली मंदाकिनी और सरस्वती नदी के ऊपर भी बर्फ जम गई है. धाम के चारो ओर सिर्फ बर्फ ही बर्फ दिखाई दे रहा है. कई जगहों पर दो फीट तो कई स्थानों पर इससे भी अधिक मोटी बर्फ की चादर जमी हुई है.
मौसम के हालात देखते हुए अभी यही कहा जा रहा है कि पूरे उत्तर भारत में अभी सर्दी का सितम ऐसे ही जारी रहेगा. मैदानी इलाकों में सर्द हवाएं चल रही हैं. इस कारण सर्दी में बढ़ोतरी हुई है. मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में और मध्य भारत में अगले 3 दिनों तक हवाएं चलेंगी. इस कारण उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश में अगले 2 से 3 दिन तक घना कोहरा छाने के साथ ठंड में बढ़ोतरी भी होगी.
उत्तर बिहार में अगले तीन-चार दिनों तक ठंड से निजात मिलने की संभावना नही है. डॉ राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय पूसा (समस्तीपुर) के मौसम वैज्ञानिक डॉ. ए.सत्तार का कहना है कि दिन साफ होने के कारण अधिकतम तापमान में थोड़ी बढ़ोतरी होगी जबकि न्यूनतम तापमान 6 डिग्री तक पहुंच सकता है.
मौसम विभाग ने आशंका जताई है कि जम्मू कश्मीर में फिर से बर्फबारी हो सकती है. पश्चिमी विभोक्ष के प्रभाव के कारण बारिश-बर्फबारी दो से तीन फरवरी तक जारी रहेगी.
बैकग्राउंड
नई दिल्लीः देश की राजधानी दिल्ली और उसके आसपास के इलाके ठंड कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है. ठंड के कारण लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो रहा है. ठंड से बचने के लिए लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं. दिल्ली में रात का तापमान करीब 5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. सुबह छह बजे के करीब दिल्ली का तापमान 7 डिग्री सेल्सियस था. आज दिल्ली में गलन जैसी ठंड तो थी लेकिन कोहरे का असर कम देखने को मिला. दिल्ली के बाहरी इलाकों में कोहरे का असर दिखाई दे रहा है.
मौसम विभाग के मुताबिक जम्मू कश्मीर में फिर से बर्फबारी की आशंका है. विभाग के मुताबिक अगले दो-तीन दिनों तक बर्फबारी हो सकती है. जम्मू कश्मीर में 3 से 9 जनवरी तक हुई बर्फबारी को प्रदेश सरकार की ओर से प्राकृतिक आपदा घोषित कर दिया गया है.
मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जताया है कि देश के कुछ इलाकों में बारिश भी हो सकती है. मौसम विभाग की ओर से बताया गया है कि अगले कुछ दिनों तक उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में शीतलहर चलने की आशंका है.
Weather Updates: शीतलहर की चपेट में बिहार, इन जिलों में कोल्ड डे अलर्ट जारी