Weather Live Updates: अभी दिल्ली वालों को नहीं मिलेगी ठंड से राहत, पारा 4 डिग्री तक जा सकता है नीचे
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के क्षेत्रीय पूर्वानुमान केन्द्र के प्रमुख कुलदीप श्रीवास्तव ने बताया कि अधिकतम तापमान के लगभग 16 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. उन्होंने बताया कि कई इलाकों में घने से बेहद घना कोहरा भी छा सकता है.
बैकग्राउंड
Weather Live Updates: दिल्लीवालों को अभी अगले दो-तीन दिनों तक ठंड से राहत मिलने का अनुमान नहीं है. दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में न्यूनतम तापमान अभी और नीचे जा सकता है वहीं शीतलहर भी चलने की आशंका है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के क्षेत्रीय पूर्वानुमान केन्द्र के प्रमुख कुलदीप श्रीवास्तव ने बताया कि अधिकतम तापमान के लगभग 16 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. कुलदीप श्रीवास्तव ने बताया कि कई इलाकों में घने से बेहद घना कोहरा भी छा सकता है.
उन्होंने कहा, ''बर्फ से ढके पश्चिमी हिमालय से आने वाली बफीर्ली हवाओं से तापमान के चार डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने और शहर में अगले दो-तीन दिन तक शीत लहर चलने का अनुमान है.'' आईएमडी मैदानी इलाकों में न्यूनतम तापमान के चार डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने पर शीत लहर और न्यूनतम तापमान के दो डिग्री सेल्सियस या उससे कम होने पर भीषण शीत लहर की घोषणा कर देता है.
ये भी पढ़ेंः-
बिहार: कपकपाती ठंड में भी धरने पर डटे हुए हैं शिक्षक अभ्यर्थी, जल्द नियुक्ति पत्र देने की मांग
Farmer Protest: दीप सिद्धू पर जमकर बरसे गुरनाम सिंह चढूनी, कहा- यह किसानों का आंदोलन है
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -