Weather Forecast Updates: दिल्ली में 3 डिग्री तक गिरा पारा, उत्तर भारत में शीत लहर चलने की आशंका

Weather Forecast Today LIVE Updates, Weather Predictions 13 January 2021: मौसम विभाग का कहना है कि शुष्क उत्तरी/ उत्तर-पश्चिमी हवाओं के चलते उत्तर-पश्चिम भारत के ज्यादातर हिस्सों में अगले चार-पांच दिनों के दौरान न्यूनतम तापमान सामान्य से नीचे रहने की संभावना है.

एबीपी न्यूज़ Last Updated: 13 Jan 2021 08:47 PM
भारतीय मौसम विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि अंबाला, करनाल और रोहतक में न्यूनतम तापमान क्रमश: 7.8, 6.5 आौर पांच डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके अलावा भिवानी और सिरसा में न्यूनतम तापमान क्रमश: 2.8 और 3.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. चंडीगढ़ में न्यूनतम तापमान 5.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
पंजाब और हरियाणा के अधिकतर हिस्सों में शीत लहर का प्रकोप आज जारी रहा. नारनौल दोनों राज्यों में सबसे ठंडा स्थान रहा, जहां न्यूनतम तापमान 1.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. हरियाणा के नारनौल में सामान्य से तीन डिग्री सेल्सियस नीचे तापमान दर्ज किया गया. हिसार में भी तापमान दो डिग्री सेल्सियस के नीचे रहा. हिसार में न्यूनतम तापमान 1.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से पांच डिग्री सेल्सियस कम हैं.
जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में सीजन की सबसे सर्द रात देखने को मिली है. बीती रात श्रीनगर में पारा माइनस 7.8 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया.
मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली में 3 डिग्री सेल्सियस (लोधी रोड), हरियाणा में 1.4 डिग्री सेल्सियस (नारनौल), पंजाब में 3.5 डिग्री सेल्सियस (अमृतसर), राजस्थान में 0.2 डिग्री सेल्सियस (गंगानगर), उत्तर प्रदेश में 3.8 डिग्री सेल्सियस (बरेली) न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया. मध्य प्रदेश में 3.8 डिग्री सेल्सियस (उमरिया) और बिहार (पटना) में आज 1.6 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया.
मौसम विभाग का कहना है कि दिल्ली में आज सुबह 8:30 बजे सफदरजंग और पालम में न्यूनतम तापमान 3.2 डिग्री सेल्सियस और 4.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
आज लेह का तापमान शून्य से 16.7 कम, कारगिल माइनस 19.6 और द्रास में माइनस 28.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. श्रीनगर में मौसम का सबसे कम तापमान आज शून्य से 7.8 डिग्री नीचे दर्ज किया गया.
उत्तर प्रदेश के वाराणसी में भी तापमान में गिरावट देखी गई है. वाराणसी में आज न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
कानपुर में आज सुबह घना कोहरा दिखा, जहां न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
दिल्ली में आज सुबह न्यूनतम तापमान 4.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
राजधानी दिल्ली में आज सुबह कोहरा छाए रहने की वजह से विजिबिलिटी कम हो गई. मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली में आज न्यूनतम तापमान 3 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस रहेगा.
सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च के मुताबिक दिल्ली की एयर क्वालिटी 'बहुत खराब' श्रेणी में है. AQI 301 पर आ चुका है.
जम्मू कश्मीर में कड़ाके की ठंड और शीत लहर से बुरा हाल है. श्रीनगर में डल झील पूरी तरह जम चुकी है. गुलमर्ग में पारा माइनस 11 डिग्री तक गिर चुका है. लद्दाख में तापमान माइनस 20 डिग्री तक पहुंच गया है. मौसम विभाग की चेतावनी है कि अगले 72 घंटों में ठंड और बढ़ेगी.
उत्तराखंड में केदारनाथ धाम तीन फीट तक बर्फ से ढक चुका है. सभी पैदल मार्ग बंद हैं. शीतकाल के लिए 16 नवंबर को बाबा केदार के कपाट बंद होने के बाद से ही लगातार बर्फबारी हो रही है.
कोमोरिन क्षेत्र में चक्रवात के प्रभाव से तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल, केरल, माहे और लक्षद्वीप में अगले 2-3 दिन बारिश होने की संभावना है.
उत्तर भारत में ठंड के लिए मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग ने 13-16 जनवरी के लिए पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. उसने 13 जनवरी के लिए राजस्थान के लिए भी अलर्ट जारी किया है. वहीं मौसम विभाग का कहना है कि दिल्ली-एनसीआर में 3 डिग्री तक पारा लुढ़क सकता है.

बैकग्राउंड

नई दिल्ली: Weather Forecast LIVE Updates: तापमान में हो रही गिरावट के बीच मौसम विभाग (आईएमडी) ने उत्तरी मैदानी क्षेत्रों के लिए अगले चार दिनों के लिए शीतलहर के पूर्वानुमान के साथ ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. तमिलनाडु और पुडुचेरी के लिए भारी वर्षा के पूर्वानुमान के साथ ऐसा ही अलर्ट जारी किया गया है. विभाग ने कहा है कि उत्तरी भारत के मैदानी क्षेत्रों में इस दौरान न्यूनतम तापमान सामान्य से कम रहने की संभावना है.


 


मौसम विभाग का कहना है कि शुष्क उत्तरी/ उत्तर-पश्चिमी हवाओं के चलते उत्तर-पश्चिम भारत के ज्यादातर हिस्सों में अगले चार-पांच दिनों के दौरान न्यूनतम तापमान सामान्य से नीचे रहने की संभावना है. इस दौरान पंजाब-हरियाणा के कुछ हिस्सों, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में अगले तीन दिनों तक शीतलहर चलने की आशंका है.


 


आईएमडी ने कहा कि अगले चार दिनों के दौरान उत्तर-पश्चिमी भारत में कुछ जगहों पर सामान्य से घना कोहरा छाया रह सकता है. विभाग ने 13-16 जनवरी के लिए पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. उसने 13 जनवरी के लिए राजस्थान के लिए भी अलर्ट जारी किया है.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.