Weather Forecast : दिल्ली में ओर गिर सकता है पारा, उत्तर भारत के कई इलाकों में बर्फबारी
Weather Predictions 14 December 2020: मौसम विभाग के मुताबिक दो दिनों के दौरान मध्य और पश्चिम भारत में न्यूनतम तापमान में किसी बड़े बदलाव की संभावना नहीं है लेकिन उसके बाद उसमें दो से चार डिग्री सेल्सियस गिरावट होगी.
LIVE
Background
नई दिल्ली: देश के उत्तरी इलाकों में रविवार को बर्फबारी देखने को मिली है. जिसके कारण जम्मू कश्मीर और हिमाचल प्रदेश के कई इलाकों में पारा शून्य के नीचे चला गया. वहीं दिल्ली और मध्य प्रदेश के समेत देश के कुछ अन्य जगहों पर घना कोहरा छाया रहा, जिसके कारण विजिबिलिटी कम रही और यातायात भी प्रभावित हुआ. मौसम विभाग (आईएमडी) के मुताबिक पश्चिमोत्तर भारत में अगले तीन दिनों के दौरान न्यूनतम तापमान दो से तीन डिग्री सेल्सियस नीच जाने वाला है. वहीं सोमवार को देश के उत्तरी इलाकों में कोहरा देखने को मिला है.
मौसम विभाग के मुताबिक दो दिनों के दौरान मध्य और पश्चिम भारत में न्यूनतम तापमान में किसी बड़े बदलाव की संभावना नहीं है लेकिन उसके बाद उसमें दो से चार डिग्री सेल्सियस गिरावट होगी. दिल्ली के कई हिस्सों में सोमवार को घना कोहरा छाए रहने से विजिबिलिटी कम हो गई है, जिससे यातायात पर भी असर देखने को मिल रहा है.
आईएमडी के मुताबिक बारिश की वजह से हवा में नमी बढ़ी, जिससे दिल्ली के कई हिस्सों में घना कोहरा देखने को मिल रहा है. वहीं शनिवार को दिल्ली के कई हिस्सों में पश्चिमी विक्षोभ की वजह से हल्की बारिश हुई और पारा कुछ डिग्री सेल्सियस नीचे चला गया. रविवार को न्यूनतम तापमान 11.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. सोमवार को हवा की दिशा उत्तरपश्चिम होने के साथ तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे जाने का पूर्वानुमान है.