Weather Forecast : दिल्ली में ओर गिर सकता है पारा, उत्तर भारत के कई इलाकों में बर्फबारी

Weather Predictions 14 December 2020: मौसम विभाग के मुताबिक दो दिनों के दौरान मध्य और पश्चिम भारत में न्यूनतम तापमान में किसी बड़े बदलाव की संभावना नहीं है लेकिन उसके बाद उसमें दो से चार डिग्री सेल्सियस गिरावट होगी.

एबीपी न्यूज़ Last Updated: 14 Dec 2020 09:55 PM
दिल्ली में आज का मौसम सर्द रहा और अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई. साथ ही ठंडी हवाएं चलने से लोगों को सर्दी का एहसास होता रहा. मौसम विज्ञान विभाग ने बताया कि अधिकतम तापमान सामान्य से चार डिग्री कम रहते हुए 19.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया जो इस महीने में अब तक सबसे कम है.
घाटी और लद्दाख में न्यूनतम तापमान हिमांक बिंदु से नीचे पहुंच गया. लद्दाख के लेह में रात का न्यूनतम तापमान शून्य से 13.2 और कारगिल में शून्य से 11.8 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया. कटरा में न्यूनतम तापमान 7.2 डिग्री, बटोत में 0.2 डिग्री , बनिहाल में शून्य से 1 डिग्री सेल्सियस नीचे और भदरवाह में शून्य से 1.4 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया.
कश्मीर और लद्दाख में रात का तापमान सोमवार को हिमांक से नीचे चला गया जबकि जम्मू-कश्मीर के जम्मू शहर में घने कोहरे के कारण हवाई और जमीनी यातायात प्रभावित हुआ. मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में 21 दिसंबर तक मुख्य रूप से शुष्क मौसम रहने की बात कही है और इसने दोनों केंद्र शासित प्रदेशों में रात के तापमान में और गिरावट आने की संभावना जताई है.
श्रीनगर में सड़कों पर पतली परत के साथ पानी के जमे हुए हिस्से नजर आ रहे हैं जो आमतौर पर 21 दिसंबर के बाद देखने को मिलता है, जब 40 दिनों की कठोर सर्दियों की अवधि 'चिल्लई कलां' पड़ती है. वहीं निचले इलाकों में कोहरे की मोटी चादर ने जम्मू शहर में हवाई और जमीनी यातायात को बाधित कर दिया, जहां तापमान 9.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ. श्रीनगर में न्यूनतम तापमान शून्य से 1.4, पहलगाम में शून्य से 6.7 और गुलमर्ग में शून्य से 9.5 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया.
राजस्थान में ठंड का प्रकोप बढ़ गया है. रविवार रात माउंट आबू में पारा जमाव बिंदु से नीचे चला गया. वहीं, राज्य के कई इलाकों में सोमवार सुबह घना कोहरा छाया रहा. मौसम विभाग के मुताबिक राज्य के एक मात्र पहाड़ी पर्यटन स्थल माउंट आबू में रविवार रात न्यूनतम तापमान 0.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिम राजस्थान के बीकोनर, गंगानगर, हनुमानगढ़, चुरू, झुंझुनू और सीकर जिलों में सोमवार सुबह घना कोहरा छाया रहा.
मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली में न्यूनतम तापमान में और गिरावट दर्ज हो सकती है क्योंकि बर्फीले पश्चिमी हिमालय से मैदानी इलाकों में ठंडी हवाएं चल रही हैं. रविवार को दिल्ली में अधिकतम तापमान 20.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो कि सामान्य से तीन डिग्री सेल्सियस नीचे था.
दिल्ली में ठंडी हवाओं के साथ ही सोमवार को न्यूनतम तापमान 8.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. वहीं तेज हवाओं की वजह से वायु गुणवत्ता में सुधार हुआ और यह मध्यम श्रेणी में दर्ज की गई. सुबह दिल्ली में वायु गुणवत्ता सचूकांक (एक्यूआई) 169 दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने बताया कि आज अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना है.
मौसम विभाग का कहना है कि अगले 24 घंटों के दौरान मुंबई, ठाणे, रायगढ़, वसई-विरार, मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों और पश्चिमी तट के कुछ हिस्सों में बारिश होने की उम्मीद है. शाम तक बारिश की तीव्रता कम हो जाएगी लेकिन बादल छाए रहेंगे और कम विजिबिलिटी जारी रहेगी.
महाराष्ट्र में मुंबई के कुछ हिस्सों में बारिश हुई है. मौसम विभाग का कहना है कि मुंबई में अगले 3-4 घंटों तक हल्की से मध्यम बारिश जारी रहने की संभावना है.
मौसम विभाग का कहना है कि कोंकण गोवा और मध्य महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान है. उत्तरी मध्य प्रदेश, उत्तरी छत्तीसगढ़, तटीय कर्नाटक, केरल और अरुणाचल प्रदेश में भी कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है. देश के बाकी सभी भागों में मौसम शुष्क और साफ बना रहेगा.
मौसम विभाग के मुताबिक अगले 24 घंटों के दौरान जम्मू कश्मीर, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, गुजरात और मध्य प्रदेश में न्यूनतम तापमान में भारी गिरावट की संभावना है.
राजस्थान के अधिकतर जगहों पर रविवार को अधिकतम तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई. रविवार को राज्य के उत्तर पश्चिम इलाकों गंगानगर, हनुमानगढ़, बीकानेर, चूरू और आसपास के जिलों में घना कोहरा छाया रहा. चूरू में सबसे कम दृश्यता 200 मीटर दर्ज की गई, वहीं गंगानगर में दृश्यता 500 मीटर दर्ज की गई. सोमवार को भी राजस्थान के ज्यादातर इलाकों में कोहरा देखने को मिल रहा है.
मध्य प्रदेश कई इलाकों में बारिश देखने को मिली है. पिछले 24 घंटों के दौरान भोपाल, होशंगाबाद, इंदौर और उज्जैन संभागों के जिलों में कई जगहों पर और जबलपुर, शहडोल, रीवा, ग्वालियर और सागर संभागों के जिलों में बारिश हुई है.
मौसम विभाग के मुताबिक आज पंजाब में अमृतसर, लुधियाना और पटियाला में तापमान में गिरावट देखी जा सकती है.
पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में सोमवार को कोहरा छाया रहा. अमृतसर, लुधियाना, बठिंडा, पठानकोट और भिवानी समेत कई स्थानों पर सुबह घना कोहरा छाया रहा. अधिकतर स्थानों पर रात का तापमान सामान्य के करीब रहा.
हिमाचल प्रदेश के ऊंचे क्षेत्रों में पिछले 24 घंटे के दौरान ताजा बर्फबारी हुई. वहीं उत्तर प्रदेश के पश्चिमी हिस्से में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश देखने को मिली. कई जगहों पर घना कोहरा छाया रहा.
देश की राजधानी दिल्ली में पारा 9.8 डिग्री तक पहुंच चुका है.
दिल्ली के कई हिस्सों में सोमवार को घना कोहरा छाए रहने से विजिबिलिटी कम हो गई है, जिससे यातायात पर भी असर देखने को मिल रहा है.
मौसम विभाग ने कुपवाड़ा और बांदीपुरा जिलों में ऊंचाई वाले जगहों पर हिमस्खलन की मध्यम दर्जे की चेतावनी जारी की है.
मौसम विभाग के मुताबिक जम्मू कश्मीर में 20 दिसंबर तक मौसम शुष्क रहने और रात के तापमान में गिरावट आने की संभावना है.

बैकग्राउंड

नई दिल्ली: देश के उत्तरी इलाकों में रविवार को बर्फबारी देखने को मिली है. जिसके कारण जम्मू कश्मीर और हिमाचल प्रदेश के कई इलाकों में पारा शून्य के नीचे चला गया. वहीं दिल्ली और मध्य प्रदेश के समेत देश के कुछ अन्य जगहों पर घना कोहरा छाया रहा, जिसके कारण विजिबिलिटी कम रही और यातायात भी प्रभावित हुआ. मौसम विभाग (आईएमडी) के मुताबिक पश्चिमोत्तर भारत में अगले तीन दिनों के दौरान न्यूनतम तापमान दो से तीन डिग्री सेल्सियस नीच जाने वाला है. वहीं सोमवार को देश के उत्तरी इलाकों में कोहरा देखने को मिला है.


 


मौसम विभाग के मुताबिक दो दिनों के दौरान मध्य और पश्चिम भारत में न्यूनतम तापमान में किसी बड़े बदलाव की संभावना नहीं है लेकिन उसके बाद उसमें दो से चार डिग्री सेल्सियस गिरावट होगी. दिल्ली के कई हिस्सों में सोमवार को घना कोहरा छाए रहने से विजिबिलिटी कम हो गई है, जिससे यातायात पर भी असर देखने को मिल रहा है.


 


आईएमडी के मुताबिक बारिश की वजह से हवा में नमी बढ़ी, जिससे दिल्ली के कई हिस्सों में घना कोहरा देखने को मिल रहा है. वहीं शनिवार को दिल्ली के कई हिस्सों में पश्चिमी विक्षोभ की वजह से हल्की बारिश हुई और पारा कुछ डिग्री सेल्सियस नीचे चला गया. रविवार को न्यूनतम तापमान 11.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. सोमवार को हवा की दिशा उत्तरपश्चिम होने के साथ तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे जाने का पूर्वानुमान है.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.