Weather Forecast Updates: ठंड के आगोश में देश, कहीं घना कोहरा तो कहीं जबरदस्त बर्फबारी
Weather Forecast Today Updates, Weather Predictions 16 December 2020: देश का मौसम लगातार करवट बदल रहा है. उत्तर भारत में लगातार सर्द हवाएं चल रही है, जिसके कारण ठंड में और ज्यादा इजाफा हो रहा है. इसके अलावा देश में कई जगहों पर बर्फबारी भी देखने को मिल रही है तो कहीं घना कोहरा भी देखा जा रहा है.
LIVE
![Weather Forecast Updates: ठंड के आगोश में देश, कहीं घना कोहरा तो कहीं जबरदस्त बर्फबारी Weather Forecast Updates: ठंड के आगोश में देश, कहीं घना कोहरा तो कहीं जबरदस्त बर्फबारी](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/12/28233040/Weather-Cold-in-Delhi.jpg)
Background
नई दिल्ली: देश का मौसम लगातार करवट बदल रहा है. उत्तर भारत में लगातार सर्द हवाएं चल रही है, जिसके कारण ठंड में और ज्यादा इजाफा हो रहा है. इसके अलावा देश में कई जगहों पर बर्फबारी भी देखने को मिल रही है तो कहीं घना कोहरा भी देखा जा रहा है. उत्तर भारत के कई हिस्सों में मंगलवार को ठंड बढ़ गई और कई राज्यों में घना कोहरा छाया रहा जबकि दिल्ली में इस मौसम का अब तक का सबसे कम न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया, तो वहीं कश्मीर में रात का तापमान शून्य से नीचे चला गया. राजस्थान, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल, असम, मेघालय, त्रिपुरा, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, कर्नाटक और हिमाचल प्रदेश में घना कोहरा छाया रहा.
उत्तर प्रदेश में कई जगहों पर हल्की बारिश हुई, जबकि हरियाणा और पंजाब में तापमान सामान्य से नीचे चला गया. हिमाचल प्रदेश में केलांग और कल्पा में पिछले 24 घंटों में शुष्क मौसम के बावजूद शून्य डिग्री तापमान दर्ज किया गया. बर्फ से ढके पश्चिमी हिमालय से बहने वाली बर्फीली हवाओं ने मंगलवार को दिल्ली का पारा 4.1 डिग्री सेल्सियस तक नीचे ला दिया, जो इस मौसम में अब तक का शहर का न्यूनतम तापमान है.
मौसम विभाग (आईएमडी) ने कहा कि अधिकतम तापमान भी गिरकर 18.5 डिग्री सेल्सियस पर आ गया है, जो सामान्य से चार डिग्री सेल्सियस नीचे है. दिल्ली में मंगलवार को सुबह न्यूनतम तापमान 4.1 डिग्री सेल्सियस था, जो सामान्य से पांच डिग्री सेल्सियस कम था. जाफरपुर में तापमान 3.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने कहा कि आयानगर और लोधी रोड मौसम केंद्रों में न्यूनतम तापमान 4 डिग्री और 4.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. पिछले साल दिसंबर के अंतिम सप्ताह में न्यूनतम तापमान पांच डिग्री सेल्सियस से नीचे पहुंच गया था.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)