Weather Forecast Updates: बर्फीली हवाओं के कारण ठंड में इजाफा, दिल्ली में गिरा पारा
Weather Forecast Today Updates, Weather Predictions 17 December 2020: भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने गुरुवार और शुक्रवार को दिल्ली में दिन में ठंड रहने और शीत लहर चलने का पूर्वानुमान लगाया है.
एबीपी न्यूज़
Last Updated:
17 Dec 2020 09:38 PM
दिल्ली में सर्दी में भारी गिरावट दर्ज की गई है. मौसम विभाग ने बताया कि आज न्यूनतम तापमान 3.5 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया.
दिल्ली में आज आकाश साफ रहने और धूप खिलने के बाद भी ज्यादातर इलाकों में न्यूनतम तापमान चार डिग्री सेल्सियस के आस-पास दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने बताया कि सफदरजंग वेधशाला में न्यूनतम तापमान 4.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया क्योंकि पश्चिमी हिमालय से बर्फीली हवाएं दिल्ली पहुंच रही हैं. आयानगर और रिज मौसम स्टेशनों में न्यूनतम तापमान 3.8 डिग्री सेल्सियस और 3.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. आईएमडी ने बताया कि अधिकतम तापमान करीब 18 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है.
लद्दाख के द्रास शहर में तापमान माइनस 26.5 दर्ज हुआ है. मौसम विभाग ने कहा कि द्रास शहर में सबसे ज्यादा ठंड रही. लद्दाख के लेह में माइनस 16.1 और कारगिल में माइनस 16.4 तापमान रहा. मौसम विभाग ने कहा कि वर्ष के अंत तक जम्मू कश्मीर और लद्दाख में कोई बड़ी बर्फबारी होने की उम्मीद नहीं है. केवल 21 से 22 दिसंबर के बीच हल्की बारिश/बर्फबारी होने की संभावना है.
जम्मू कश्मीर में पारा लगातार गिर रहा है. श्रीनगर में माइनस 6.4 और जम्मू में 3 डिग्री सेल्सियस के साथ पिछली रात इस सीजन की सबसे ठंडी रात रहीं. वहीं पहलगाम में रात का न्यूनतम तापमान शून्य से 8.9 नीचे और गुलमर्ग में शून्य से 11.0 नीचे दर्ज किया गया. जम्मू क्षेत्र की बात करें तो कटरा में 3 डिग्री सेल्सियस, बटोटे में माइनस 1.2, बनिहाल में माइनस 2.6 और भद्रवाह में माइनस 3.3 डिग्री तापमान रहा.
मौसम विभाग (आईएमडी) के मौसम ऐप के मुताबिक दिल्ली में गुरुवार सुबह न्यूनतम तापमान 5.3 डिग्री सेल्सियस रहा, जो कि सामान्य से 3 डिग्री कम दर्ज किया गया है.
उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश के अलावा जम्मू कश्मीर में बर्फबारी देखने को मिली है. इन राज्यों के कई इलाकों में बर्फ की सफेद चादर देखने को मिल रही है. केदारनाथ धाम में भी 4 फीट से ज्यादा बर्फबारी हो चुकी है.
दिल्ली में लगातार ठंड में इजाफा देखने को मिल रहा है. आज दिल्ली में ठंडी हवाएं भी चल रही है. वहीं दिल्ली के आनंद विहार इलाके में ठंड से खुद को बचाने के लिए लोग अलाव जलाते देखे गए. आईएमडी ने आज दिल्ली में अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान लगाया है.
दिल्ली में लगातार ठंड में इजाफा देखने को मिल रहा है. आज दिल्ली में ठंडी हवाएं भी चल रही है. वहीं दिल्ली के आनंद विहार इलाके में ठंड से खुद को बचाने के लिए लोग अलाव जलाते देखे गए. आईएमडी ने आज दिल्ली में अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान लगाया है.
राजस्थान में तापमान में गिरावट जारी है. बुधवार को हिल स्टेशन माउंट आबू में न्यूनतम तापमान 1.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है, जिसके साथ रेगिस्तानी राज्य में यह क्षेत्र सबसे सर्द स्थान रहा. माउंट आबू के अलावा श्रीगंगानगर में 2.5 डिग्री सेल्सियस, चूरू में 5.1 डिग्री, जैसलमेर में 5.2, बीकानेर में 6.1, फलोदी में 6.2, पिलानी में 4.4 और सीकर में 7.5 डिग्री तापमान दर्ज किया गया.
मौसम विभाग के मुताबिक हिमाचल प्रदेश में 22 दिसंबर तक मौसम शुष्क रहेगा.
हिमाचल प्रदेश में मौसम शुष्क रहा और राज्य के मनाली, डलहौजी, केलोंग और कालपा में तापमान शून्य से नीचे दर्ज किया गया. विभाग ने कहा कि राज्य में पिछले चौबीस घंटे में न्यूनतम तापमान एक से दो डिग्री सेल्सियस घट गया.
आईएमडी के मुताबिक दिल्ली में कल तक न्यूनतम तापमान के पांच डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है. आईएमडी के क्षेत्रीय पूर्वानुमान केंद्र के प्रमुख कुलदीप श्रीवास्तव ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के कारण पश्चिमी हिमालय में भारी बर्फबारी हुई और अब शीत लहर के मैदानी इलाकों की ओर बहने की वजह से तापमान में गिरावट आ रही है.
दिल्ली शीत लहर की चपेट में है. मौसम विभाग ने गुरुवार और शुक्रवार को दिल्ली में दिन में ठंड रहने और शीत लहर चलने का पूर्वानुमान लगाया है. आईएमडी ने बताया कि बुधवार को दिल्ली में न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री नीचे जबकि अधिकतम तापमान सामान्य से चार डिग्री कम 18.6 डिग्री दर्ज किय गया. पालम में विजिबिलिटी गिरकर 100 मीटर हो गई थी.
उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हुई. इसके अलावा राज्य के पश्चिमी हिस्से के कुछ इलाके घने कोहरे की चपेट में हैं.
हिमाचल प्रदेश में बीते 24 घंटे के दौरान मौसम शुष्क रहा. मनाली, डलहौजी, कीलांग और कल्पा में तापमान शून्य से नीचे पहुंच गया है.
बैकग्राउंड
नई दिल्ली: देश में पारा लगातार गिरता ही जा रहा है. उत्तर भारत बुधवार को बर्फीली हवाओं के आगोश में रहा. पंजाब के अमृतसर में मैदानी इलाकों में सबसे कम तापमान दर्ज किया गया जबकि उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में घना कोहरा छाया रहा. हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर के कई पहाड़ी इलाकों में तापमान जमाव बिंदु से नीचे चला गया है.
मौसम विभाग के मुताबिक देश के मैदानी इलाकों में अमृतसर में सबसे कम 2.0 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया. अमृतसर में अधिकतम तापमान 8.2 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 13 डिग्री कम है. अमृतसर में मनाली, शिमला और श्रीनगर से अधिक ठंड पड़ रही है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने गुरुवार और शुक्रवार को दिल्ली में दिन में ठंड रहने और शीत लहर चलने का पूर्वानुमान लगाया है.
वहीं दिल्ली में बुधवार को न्यूनतम तापमान 5.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि घने कोहरे के कारण सुबह में पालम इलाके में विजिबिलिटी गिरकर 100 मीटर पर आ गई. जम्मू-कश्मीर की गर्मियों की राजधानी श्रीनगर में इस सीजन की सबसे ठंडी रात रही. कश्मीर घाटी में पड़ रही कड़ाके की ठंड के चलते तापमान जमाव बिंदु से कई डिग्री सेल्सियस नीचे चला गया.