Weather Forecast Updates: दिल्ली-एनसीआर में पारा गिरा, घने कोहरे की चपेट में उत्तर भारत
Weather Forecast Today LIVE Updates, Weather Predictions 17 January 2021: मौसम विभाग ने राजस्थान के कई इलाकों में घने कोहरे की चेतावनी जारी की है. वहीं कश्मीर के कई इलाकों में न्यूनतम तापमान में और गिरावट दर्ज की गई, जिससे घाटी में सर्दी का प्रकोप बढ़ गया है.
LIVE
Background
नई दिल्ली: उत्तर भारत के कई इलाकों में आज कड़ाके की ठंड देखने को मिल रही है. देश की राजधानी दिल्ली समेत कई जगहों पर आज घना कोहरा छाया हुआ है. पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में शीत लहर के कारण लोगों को समस्या का सामना करना पड़ रहा है. वहीं कोहरे के कारण विजिबिलिटी कम होने के कारण यातायात भी प्रभावित हुआ है.
मौसम विभाग ने राजस्थान के कई इलाकों में अगले चौबीस घंटों के दौरान घने कोहरे की चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटे में चुरू, गंगानगर, हनुमानगढ़, सीकर और झुंझुनू में घने और अति घने कोहरे का अनुमान व्यक्त किया है. वहीं कश्मीर के कई इलाकों में न्यूनतम तापमान में और गिरावट दर्ज की गई, जिससे घाटी में सर्दी का प्रकोप और बढ़ गया है.
जम्मू कश्मीर में ठंड के कारण प्रसिद्ध डल झील के साथ-साथ कई इलाकों में पानी के स्रोत जम गए हैं. श्रीनगर सहित घाटी के कई इलाकों में सुबह घना कोहरा छाया हुआ है, जिससे विजिबिलिटी घट गई है. वहीं तापमान में गिरावट के कारण शीत लहर का प्रकोप और बढ़ गया है.