Weather Forecast Updates: शीतलहर की चपेट में दिल्ली, पंजाब-हरियाणा में भी कड़ाके की ठंड
Weather Forecast Today Updates, Weather Predictions 21 December 2020: देश के कई इलाके इन दिनों ठंड की चपेट में हैं. वहीं दिल्ली में शीतलहर जारी है. इसके अलावा पंजाब और हरियाणा में भी शीतलहर का प्रकोप देखा जा रहा है. वहीं जम्मू कश्मीर के साथ ही हिमाचल प्रदेश में अधिकतर जगहों पर तापमान शून्य से नीचे चला गया.
LIVE
Background
नई दिल्ली: देश के कई इलाके इन दिनों ठंड के आगोश में हैं. वहीं दिल्ली शीतलहर की चपेट में है और रविवार को न्यूनतम तापमान 3.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. यह अब तक सबसे सर्द सुबह रही. सफदरजंग वेधशाला में शनिवार को न्यूनतम तापमान 3.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग (आईएमडी) के मुताबिक सफदरजंग वेधशाला में रविवार सुबह तापमान सामान्य से पांच डिग्री सेल्सियस नीचे रहते हुए 3.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं अधिकतम पारा 22.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है जो सामान्य तापमान है.
मौसम विभाग ने बताया कि लोधी रोड पर पारा 3.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. वहीं बर्फ से ढके पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र से चलने वाली बर्फीली हवाओं के कारण शहर में ठंड का प्रकोप बरकरार है. शुक्रवार को जाफरपुर मौसम केंद्र में न्यूनतम तापमान 2.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. मौसम विभाग के मुताबित अगले पांच से छह दिन तक न्यूनतम तापमान करीब पांच डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. वहीं नया पश्चिमी विक्षोभ 22 दिसंबर के आसपास दिल्ली को प्रभावित कर सकता है.
इसके अलावा पिछले कुछ दिनों से पंजाब और हरियाणा में चल रही शीतलहर रविवार को भी जारी रही, जबकि आदमपुर में न्यूनतम तापमान शून्य डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं उत्तर भारत में रविवार को सर्दी का प्रकोप जारी रहा और जम्मू कश्मीर के साथ ही हिमाचल प्रदेश में अधिकतर स्थानों पर तापमान शून्य से नीचे चला गया.