दिल्ली में हाड़ कंपाने वाली सर्दी, मुंबई में इस मौसम का सबसे कम तापमान

Weather Forecast Today LIVE Updates, Weather Predictions 22 December 2020: पश्चिमी विक्षोभ की वजह से जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बर्फबारी होगी. पंजाब और हरियाणा में भी शीतलहर चल रही है.

एबीपी न्यूज़ Last Updated: 22 Dec 2020 11:58 PM
जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में मंगलवार को भी भीषण ठंड जारी रही. मौसम विभाग ने शुक्रवार और शनिवार के बीच यहां बारिश और बर्फबारी होने का अनुमान लगाया है. मौसम विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि ठंड और शुष्क मौसम 26 दिसंबर की शाम तक जारी रहेगा. 26 दिसंबर की शाम से 27 दिसंबर की शाम के बीच कश्मीर घाटी और कारगिल में हल्की से मध्यम बर्फबारी होने की संभावना है.
मौसम विभाग ने बताया कि मुंबई के पड़ोस में स्थित ठाणे में न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मुंबई और आसपास के इलाकों के अलावा मध्य महाराष्ट्र और विदर्भ के क्षेत्रों में भी ठंड बढ़ गई है. मौसम विभाग के मुताबिक पुणे में न्यूनतम तापमान 8.6 डिग्री, अकोला में 9.6 डिग्री और गोंदिया में 7.8 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया। औरंगाबाद में न्यूनतम तापमान 9.2 डिग्री, परभणी में 7.6 डिग्री, बीड में 10.1 डिग्री तापमान दर्ज किया गया. पश्चिमी महाराष्ट्र के कोल्हापुर में न्यूनतम तापमान 11.4 डिग्री, सांगली में 12.6 डिग्री और सतारा में नौ डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया.
मुंबई में आज इस मौसम का सबसे न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग (आईएमडी) ने बताया कि महानगर के अलावा, महाराष्ट्र के दूसरे हिस्सों में भी रात के तापमान में गिरावट होने से ठंड बढ़ गई है. आईएमडी मुंबई के उपमहानिदेशक के एस होसालिकर ने बताया कि मंगलवार को पश्चिमी उपनगर सांताक्रूज स्थित वेधशाला में सामान्य से दो डिग्री कम न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
मौसम विभाग ने कहा है कि अगले चार दिन तक दिल्ली में शीत लहर चलने का पूर्वानुमान है और न्यूनतम तापमान में तीन से चार डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की जा सकती है. विभाग ने कहा कि इस दौरान मध्यम से लेकर घना कोहरा छाने की भी संभावना है. आईएमडी ने कहा कि सफदरजंग वेधशाला ने बताया कि मंगलवार को न्यूनतम तापमान 5.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वेधशाला ने रविवार को न्यूनतम तापमान 3.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया था, जो इस मौसम का सबसे कम तापमान था.
मौसम विभाग ने बताया कि पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, महाराष्ट्र और ओडिशा के अधिकांश हिस्सों में न्यूनतम तापमान में 1-2 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आई है.
मौसम विभाग के मुताबिक आज पंजाब और उत्तराखंड की अलग-अलग जगहों पर शीत लहर की स्थिति देखी गई. उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल और विदर्भ के अधिकांश हिस्सों में न्यूनतम तापमान में 1-2 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि हुई है.
दिल्ली में वायु गुणवत्ता में गिरावट आई है. इसे बहुत खराब श्रेणी में दर्ज किया गया है. वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 329 पहुंच गया है.
दिल्ली-एनसीआर में धुंध की चादर आज सुबह से ही छाई हुई है. दिल्ली वालों पर लगातार ठंड का प्रकोप जारी है. पश्चिमी विक्षोभ के चलते हिमालय के ऊपरी हिस्से के प्रभावित होने के कारण कल सोमवार को न्यूनतम तापमान में थोड़ी बढ़ोतरी देखी गई थी. कल का न्यूनतम तापमान 5.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं आज मौसम विभाग का अनुमान है कि न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया जा सकता है. दिनभर चल रही शीत लहर ने जन जीवन पर काफी असर डाला है.
मौसम विभाग के मुताबिक आज सुबह 5.30 बजे दिल्ली में पालम इलाके में विजिबिलिटी 200 मीटर रही. इसके अलावा पटियाला, बरेली और बहराइच में भी विजिबिलिटी 200 मीटर रही. वहीं सुल्तानपुर, पटना और पूर्णिया में विजिबिलिटी 50 मीटर रही.
उत्तर भारत में क्रिसमस के बाद बारिश की संभावना जताई जा रही है. वहीं उससे पहले तापमान में गिरावट रहने से ठंड में इजाफा देखने को मिल सकता है.
हिमाचल प्रदेश में भी लोगों को कड़ाके की शीत लहर से थोड़ी राहत मिली है क्योंकि राज्य में पिछले 24 घंटे में न्यूनतम तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हुई है. लाहौल-स्पीति का प्रशासनिक केंद्र केलोंग राज्य का सबसे ठंडा स्थान रहा, यहां तापमान शून्य से 7.4 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने कहा कि पूर्वी उत्तर प्रदेश, ओडिशा में गंभीर शीत लहर है जबकि गुजरात के कच्छ क्षेत्र, तेलंगाना, पूर्वी मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़, बिहार, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल के गंगा वाले क्षेत्र में शीत लहर चलने की संभावना है.
राजस्थान में न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी से लोगों को ठंड से थोड़ी राहत मिली है. हालांकि, राज्य के एकमात्र पर्वतीय स्थल माउंट आबू में रविवार रात तापमान शून्य से दो डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार राज्य के मैदानी भागों में न्यूनतम तापमान में थोड़ी बढ़ोतरी दर्ज की गयी है. भीलवाड़ा में सोमवार रात न्यूनतम तापमान 3.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं चुरू में 4.7 डिग्री, डबोक में 4.8 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 5 डिग्री, वनस्थली में 6 डिग्री, पिलानी में 6.1 डिग्री, गंगानगर में 6.3 डिग्री और सीकर में 6.4 सेल्सियस डिग्री दर्ज किया गया.
उत्तर प्रदेश कड़ाके की ठंड की गिरफ्त में है और राज्य में दूरदराज के स्थानों पर शीत लहर चल रही है. सोनभद्र जिले में चुर्क यूपी का सबसे ठंडा स्थान रहा और यहां न्यूनतम तापमान 3.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम अधिकारियों ने बताया कि राज्य में मौसम शुष्क है और पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ स्थानों पर घना कोहरा छाया रहा और कुछ दूरदराज स्थानों पर कड़ाके की शीत लहर चल रही है.
दिल्ली में सुबह घना कोहरा देखने को मिल रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक आज दिल्ली में न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है. वहीं अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस तक रहने का अनुमान है. दिल्ली में आज हल्के बादल छाए रहेंगे.

बैकग्राउंड

नई दिल्ली: उत्तर भारत के कई हिस्से शीत लहर की चपेट में हैं और कई स्थानों पर न्यूनतम तापमान पांच डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया गया है. वहीं कश्मीर में सोमवार से कड़ाके की सर्दी की 40 दिन की अवधि चिल्लई कलां की शुरुआत हो गई. घाटी में 21 दिसंबर से 31 जनवरी तक यानी 40 दिन की अवधि को सर्दी के मौसम का सबसे ठंडा समय माना जाता है क्योंकि यहां इस दौरान तापमान में काफी गिरावट आती है, जल स्रोत जम जाते हैं और घाटी में तापमान जमाव बिंदू (शून्य) से भी नीचे होने की वजह से पानी आपूर्ति में भी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.


 


ताजा पश्चिमी विक्षोभ से हिमालय के ऊपरी हिस्सों के प्रभावित होने के चलते दिल्ली में न्यूनतम तापमान सोमवार को थोड़ी वृद्धि के साथ 5.5 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया. वहीं हवा की गुणवत्ता ‘बेहद खराब’ श्रेणी में दर्ज की गई. मौसम अधिकारियों ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ की वजह से जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बर्फबारी होगी. पंजाब और हरियाणा में भी शीत लहर चल रही है. पंजाब के आदमपुर में न्यूनतम तापमान 3.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि अमृतसर भी सर्दी की चपेट में है और वहां न्यूनतम तापमान 4.8 डिग्री सेल्सियस रहा.


 


हरियाणा भी ठंड की चपेट में है और अम्बाला में रात में तापमान 3.3 डिग्री सेल्सियस जबकि हिसार में 5.5 और नारनौल में 4.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. कश्मीर में अधिकारियों ने बताया कि बादल छाए रहने की वजह से न्यूनतम तापमान में वृद्धि दर्ज की गई लेकिन फिर भी पारा जमाव बिंदू से नीचे रहा. जम्मू-कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर में न्यूनतम तापमान शून्य से चार डिग्री सेल्सियस नीचे रहा, जो बीती रात के न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे 6.2 डिग्री सेल्सियस से अधिक है. वहीं पहलगाम में तापमान शून्य से 4.6 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया, जबकि गुलमर्ग में तापमान शून्य से 6.4 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.