Weather Forecast Updates: दिल्ली में शीत लहर चलने का पूर्वानुमान
Weather Forecast Today Updates, Weather Predictions 23 December 2020: मौसम विभाग ने बताया कि दिल्ली में अगले चार दिनों में मध्यम से घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. वहीं उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले का चुर्क तापमान के साथ राज्य का सबसे ठंडा स्थान दर्ज किया गया.
LIVE
![Weather Forecast Updates: दिल्ली में शीत लहर चलने का पूर्वानुमान Weather Forecast Updates: दिल्ली में शीत लहर चलने का पूर्वानुमान](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/12/23121631/Weather-update.jpg)
Background
नई दिल्ली: उत्तर भारत में बर्फीली हवाएं चल रही हैं और दिल्ली के हिस्सों में अगले चार दिनों में शीत लहर चलने का पूर्वानुमान है. इस दौरान न्यूनतम तापमान में चार डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज की जा सकती है. उत्तर प्रदेश के दूरदराज इलाकों में घना कोहरा छाया है. वहीं ओडिशा के आंतरिक इलाकों में भी कड़ाके की ठंड की वजह से जनजीवन प्रभावित है.
मौसम विभाग ने बताया कि दिल्ली में अगले चार दिनों में मध्यम से घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. मंगलवार को न्यूनतम तापमान 5.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले का चुर्क 3.2 डिग्री सेल्सियस तापमान के साथ राज्य का सबसे ठंडा स्थान दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के दूरदराज इलाकों में अगले कुछ दिनों में कड़ाके की ठंड वाली स्थितियां बनने का पूर्वानुमान लगाया है.
वहीं कश्मीर घाटी में न्यूनतम तापमान के जमाव बिंदू से नीचे रहने के चलते कड़ाके की ठंड का प्रकोप जारी रहा. मौसम कार्यालय ने कहा है कि हफ्ते के आखिर तक मौसम शुष्क और ठंडा रहेगा और इस दौरान कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम स्तर की बर्फबारी होने का अनुमान है. अधिकारियों ने कहा कि कश्मीर में 40 दिन तक पड़ने वाली कड़ाके की ठंड के दौर यानी 'चिल्लई कलां' के दूसरे दिन भी घाटी में मौसम शुष्क रहा. चिल्लई कलां के दौरान बर्फबारी होने की बहुत अधिक संभावना रहती है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)