Weather Forecast Updates: दिल्ली में शीत लहर चलने का पूर्वानुमान

Weather Forecast Today Updates, Weather Predictions 23 December 2020: मौसम विभाग ने बताया कि दिल्ली में अगले चार दिनों में मध्यम से घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. वहीं उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले का चुर्क तापमान के साथ राज्य का सबसे ठंडा स्थान दर्ज किया गया.

एबीपी न्यूज़ Last Updated: 23 Dec 2020 07:49 PM
हरियाणा और पंजाब में बुधवार को ठंड का प्रकोप जारी है और हिसार, आदमपुर तथा लुधियाना में पारा लुढ़क कर तीन डिग्री सेल्सियस से नीचे चला गया है. मौसम विज्ञान विभाग के अधिकारियों के अनुसार न्यूनतम तापमान सामान्य से नीचे ही दर्ज किया गया. हरियाणा के हिसार में तापमान 2.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. पंजाब के आदमपुर में न्यूनतम तापमान 2.5 डिग्री सेल्सियस और लुधियाना में 2.8 डिग्री सेल्सियस रहा.
हरियाणा और पंजाब में बुधवार को ठंड का प्रकोप जारी है. हिसार, आदमपुर, लुधियाना में पारा लुढ़क कर तीन डिग्री सेल्सियस से नीचे चला गया है. मौसम विज्ञान विभाग के अधिकारियों के अनुसार न्यूनतम तापमान सामान्य से नीचे ही दर्ज किया गया. हरियाणा के हिसार में तापमान 2.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. पंजाब के आदमपुर में न्यूनतम तापमान 2.5 डिग्री सेल्सियस और लुधियाना में 2.8 डिग्री सेल्सियस रहा. इसके साथ ही अमृतसर में न्यूनतम तापमान 3.4 डिग्री सेल्सियस, पटियाला में 4.6 डिग्री सेल्सियस, फरीदकोट में 4.1 डिग्री सेल्सियस, हलवारा में 4.3 डिग्री सेल्सियस और बठिंडा में 5.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
इस सीजन में मुंबई ने आज सबसे न्यूनतम तापमान दर्ज किया है. मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक सांताक्रूज स्टेशन का तापमान 15.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.
राजस्थान में सर्दी का असर जारी है. राजधानी जयपुर में रात का तापमान 8.8 डिग्री सेल्सियस रहा और आज सुबह से ही अच्छी धूप खिली हुई है.
मौसम विभाग (आईएमडी) ने बताया कि दिल्ली में बुधवार सुबह शहर के कुछ हिस्सों में कोहरा छाने के साथ ही न्यूनतम तापमान चार डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. आईएमडी के एक अधिकारी ने बताया कि मध्यम कोहरा छाने से सफदरजंग में विजिबिलिटी 201 मीटर और पालम में 350 मीटर दर्ज की गई.
मौसम विभाग का कहना है कि आज हरियाणा के हिसार में 2.7 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया जा सकता है.
आईएमडी ने 23 दिसंबर के लिए दिल्ली में न्यूनतम तापमान 3.7 डिग्री सेल्सियस का अनुमान लगाया है.
सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च (SAFAR) के मुताबिक दिल्ली में ओवरऑल एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 404 (गंभीर श्रेणी) है.
मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली में आज एक डिग्री सेल्सियस यानी न्यूनतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है. वहीं अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की आशंका है. आज दिल्ली में हल्के बादल छाए हुए हैं और सुबह के वक्त कोहरा भी रहा है.
मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली के पालम में आज सुबह 5:30 बजे 8.0 ℃ तापमान दर्ज किया गया, जो अगले 24 घंटों के दौरान -0.8 ℃ तक गिर सकता है. वहीं सफदरजंग में 5.6 ℃ तापमान दर्ज किया गया जो अगले 24 घंटों के दौरान -1.6 ℃ तक गिर सकता है.
उत्तर भारत में आज कड़ाके की ठंड देखने को मिल रही है. उत्तर भारत में फिर से बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई जा रही है. पहाड़ी इलाकों में 26 से 28 दिसंबर के बीच फिर से बर्फबारी देखने को मिल सकती है.
दिल्ली में आज सुबह घना कोहरा छाया हुआ है. वहीं दिल्ली के कई हिस्सों में अगले चार दिनों में शीत लहर चलने का पूर्वानुमान है. इस दौरान न्यूनतम तापमान में चार डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज की जा सकती है. मौसम विभाग ने बताया कि दिल्ली में अगले चार दिनों में मध्यम से घना कोहरा छाए रहने की संभावना है.
मौसम विभाग ने बताया कि राजस्थान के कई हिस्सों में रात के तापमान में मामूली इजाफा हुआ है. वहीं चूरू मंगलवार को प्रदेश में सबसे ठंडा स्थान रहा, जहां न्यूनतम तापमान चार डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. सीकर, पिलानी, गंगानगर, भीलवाड़ा, डबोक और चित्तौड़गढ़ में न्यूनतम तापमान क्रमश: 4.5 डिग्री सेल्सियस, 4.9 डिग्री सेल्सियस, 6.1 डिग्री सेल्सियस, 6.4 डिग्री सेल्सियस, 6.6 डिग्री सेल्सियस और 6.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
हरियाणा और पंजाब में तापमान में आंशिक बढ़ोतरी दर्ज की गई जबकि राजस्थान में रात के तापमान में आंशिक बढ़ोतरी हुई. हरियाणा में दिन में ज्यादातर स्थानों पर सामान्य से एक या दो डिग्री सेल्सियस अधिक तापमान दर्ज किया गया जबकि पंजाब में तापमान 21-22 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज हुआ.
ओडिशा के आंतरिक इलाके में ठंड की वजह से जनजीवन प्रभावित है और कंधमाल जिले के फुलबनी में तापमान चार डिग्री सेल्सियस तक नीचे गिर गया और यह राज्य का सबसे ठंडा स्थान दर्ज किया गया. मौसम कार्यालय ने अगले 24 घंटे में शीत लहर और गंभीर शीत लहर की आशंका व्यक्त की है.
मौसम विभाग ने बताया कि जम्मू कश्मीर की गर्मियों की राजधानी श्रीनगर में न्यूनतम तापमान शून्य से 5.2 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया जो पिछली रात के शून्य से चार डिग्री सेल्सियस से भी नीचे चला गया है. उन्होंने कहा कि दक्षिण कश्मीर में स्थित पर्यटन स्थल पहलगाम में भी तापमान पिछली रात के माइनस 4.6 डिग्री सेल्सियस से नीचे गिरकर शून्य से 5.8 डिग्री सेल्सियस नीचे पहुंच गया है.

बैकग्राउंड

नई दिल्ली: उत्तर भारत में बर्फीली हवाएं चल रही हैं और दिल्ली के हिस्सों में अगले चार दिनों में शीत लहर चलने का पूर्वानुमान है. इस दौरान न्यूनतम तापमान में चार डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज की जा सकती है. उत्तर प्रदेश के दूरदराज इलाकों में घना कोहरा छाया है. वहीं ओडिशा के आंतरिक इलाकों में भी कड़ाके की ठंड की वजह से जनजीवन प्रभावित है.


 


मौसम विभाग ने बताया कि दिल्ली में अगले चार दिनों में मध्यम से घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. मंगलवार को न्यूनतम तापमान 5.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले का चुर्क 3.2 डिग्री सेल्सियस तापमान के साथ राज्य का सबसे ठंडा स्थान दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के दूरदराज इलाकों में अगले कुछ दिनों में कड़ाके की ठंड वाली स्थितियां बनने का पूर्वानुमान लगाया है.


 


वहीं कश्मीर घाटी में न्यूनतम तापमान के जमाव बिंदू से नीचे रहने के चलते कड़ाके की ठंड का प्रकोप जारी रहा. मौसम कार्यालय ने कहा है कि हफ्ते के आखिर तक मौसम शुष्क और ठंडा रहेगा और इस दौरान कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम स्तर की बर्फबारी होने का अनुमान है. अधिकारियों ने कहा कि कश्मीर में 40 दिन तक पड़ने वाली कड़ाके की ठंड के दौर यानी 'चिल्लई कलां' के दूसरे दिन भी घाटी में मौसम शुष्क रहा. चिल्लई कलां के दौरान बर्फबारी होने की बहुत अधिक संभावना रहती है.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.