Weather Forecast Updates: दिल्ली-NCR में घना कोहरा, बर्फीली हवाओं की चपेट में उत्तर भारत
Weather Forecast Today Updates, Weather Predictions 24 December 2020: उत्तर भारत के अधिकतर हिस्सों में कड़ाके की सर्दी जारी है और कोहरा भी छाया है. वहीं कश्मीर और हिमाचल के ज्यादातर इलाकों में पारा शून्य से नीचे दर्ज किया गया.
LIVE
Background
नई दिल्ली: उत्तर भारत के अधिकतर हिस्सों में कड़ाके की सर्दी जारी है और कोहरा भी छाया है. वहीं कश्मीर और हिमाचल के ज्यादातर इलाकों में पारा शून्य से नीचे दर्ज किया गया. पंजाब, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और बिहार में कुछ स्थानों पर घना कोहरा छाया रहा.
ओडिशा लगातार तीसरे दिन भी शीतलहर की चपेट में रहा जबकि दिल्ली में न्यूनतम तापमान सामान्य से चार डिग्री सेल्सियस कम रिकॉर्ड किया गया. कश्मीर के अधिकतर क्षेत्रों में न्यूनतम पारे में गिरावट दर्ज की गई है. मौसम विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि समूची घाटी में मौसम शुष्क और सर्द रहा. रात का पारा शून्य से कई डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया है.
मौसम विभाग ने 25 दिसंबर तक सर्द और शुष्क मौसम का अनुमान जताया है. जम्मू कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर में न्यूनतम तापमान शून्य से पांच डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया. उधर, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के कुछ हिस्सों में मध्यम कोहरा छाया रहा. आईएमडी के मुताबिक सफदरजंग वेधशाला में न्यूनतम तापमान सामान्य से चार डिग्री कम रहते हुए चार डिग्री सेल्सयस दर्ज किया गया. वहीं, लोधी रोड मौसम केंद्र में न्यूनतम तापमान 3.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.