(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Weather Forecast Updates: शीतलहर हुई तेज , दिल्ली में न्यूनतम तापमान गिरकर 3.6 डिग्री सेल्सियस हुआ
Weather Forecast Today LIVE Updates, Weather Predictions 29 December 2020: मौसम विभाग ने बताया कि उत्तर प्रदेश में कुछ क्षेत्रों में शीत लहर चलने की संभावना है. 30-31 दिसंबर के दौरान बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल के हिस्सों और ओडिशा में कुछ स्थानों पर शीत लहर चलने की संभावना है.
LIVE
Background
नई दिल्ली: मौसम विभाग (आईएमडी) के मुताबिक उत्तर भारत के हिस्सों में 29-31 दिसंबर से रात के तापमान में 3-5 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज की जा सकती है. कई राज्यों में शीत लहर चल रही है. आईएमडी ने कहा कि कि शीत लहर की स्थिति में दो जनवरी से कमी आने की संभावना है. हिमालय से मैदानी इलाकों की ओर ठंडी हवाएं चलने के कारण दिल्ली के हिस्सों में अगले चार दिन शीत लहर चलने का पूर्वानुमान है.
मौसम विभाग के अधिकारियों ने बताया कि राष्ट्रीय राजधानी में न्यूनतम तामपान 5.6 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 20.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. उत्तर प्रदेश में कुछ क्षेत्रों में शीत लहर चलने की संभावना है. 30-31 दिसंबर के दौरान बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल के हिस्सों और ओडिशा में कुछ स्थानों पर शीत लहर चलने की संभावना है. आईएमडी ने कहा कि अगले तीन दिनों (29-31 दिसंबर) के दौरान उत्तर पश्चिमी भारत में न्यूनतम तापमान में 3-5 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट हो सकती है. उसके बाद तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की मामूली वृद्धि होगी. राज्यों के लिए ऑरेंज चेतावनी भी जारी की गई है.
आईएमडी ने कहा कि 29-30 दिसंबर के दौरान उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली और उत्तरी राजस्थान में अलग-अलग इलाकों में हाड़ कंपाने वाली शीत लहर चल सकती है. आईएमडी ने कहा कि 31 दिसंबर से 2 जनवरी तक पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और पश्चिम उत्तर प्रदेश में कुछ इलाकों में सुबह के दौरान घना कोहरा छाने की संभावना है.