(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Weather Forecast Updates: दिल्ली में गिरा पारा, उत्तर भारत में शीत लहर ने पकड़ी रफ्तार
Weather Forecast Today Updates, Weather Predictions 30 December 2020: मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमी हिमालय से सर्द और शुष्क उत्तरी एवं उत्तरी पश्चिमी हवा मैदानी क्षेत्रों की ओर बह रही है जिससे उत्तर भारत में न्यूनतम तापमान में गिरावट आई है.
LIVE
Background
नई दिल्ली: पहाड़ी क्षेत्रों में ताजा बर्फबारी के बाद उत्तर भारत में शीत लहर का प्रकोप और बढ़ गया है. मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में न्यूनतम तापमान लुढ़कर 3.6 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया. मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ के कारण जम्मू कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में कई जगह बर्फबारी हुई.
मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमी हिमालय से सर्द और शुष्क उत्तरी एवं उत्तरी पश्चिमी हवा मैदानी क्षेत्रों की ओर बह रही है जिससे उत्तर भारत में न्यूनतम तापमान में गिरावट आई है. दिल्ली में आज कड़ाके की ठंड है और शीत लहर से ठिठुर रही है. अगर मैदानी इलाकों में न्यूनतम तापमान चार डिग्री सेल्सियस से नीचे चला जाता है, तो मौसम विभाग शीत लहर घोषित कर देता है. तापमान के दो डिग्री सेल्सियस से भी कम हो जाने पर अत्यंत भीषण शीतलहर की घोषणा की जाती है.
मौसम विभाग ने कहा कि तापमान नए साल की पूर्व संध्या पर और भी गिर सकता है. वहीं कश्मीर में ज्यादातर स्थानों पर बर्फबारी हुई. श्रीनगर, बडगाम और पुलवामा जिलो में बर्फबारी हुई. अधिकारियों के मुताबिक नए साल से पहले हुई बर्फबारी की वजह से कई घरेलू पर्यटक और स्थानीय लोग गुलमर्ग और पहलगाम पहुंच रहे हैं.