नई दिल्ली: पूरे भारत में इस वक्त गर्मी ने उत्पात मचा रखा है, हर कोई बस आकाश की ओर टकटकी लगाए मानसून के आने की बाट जोह रहा है. गर्मी की स्थिति हर दिन के साथ और गंभीर होती जा रही है. हालाकि भारतीय मौसम विभाग ने यह बताया कि हरियाणा, चंडीगढ़, पंजाब, दिल्ली और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के इलाकों में आज धूल भरी आंधी और हल्की बारिश हो सकती है, इस दौरान हवा की स्पीड 30-40 किमी प्रतिघंटा हो सकती है.
दिल्ली में आज भी तापमान 42 डिर्गी
राजधानी दिल्ली में तापमान से लोगों का आज भी राहत नहीं मिल पा रही है. राजधानी दिल्ली में आज का तापमान 42 डिग्री है. बुधवार को दिल्ली का तापमान 42.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
बिहार में बादल छाए
बिहार की राजधानी पटना तथा इसके आसपास के क्षेत्रों में बुधवार को आंशिक बादल छाए हुए हैं, जिस कारण धूप-छांव का खेल जारी है. इस बीच हालांकि तापमान में मामूली वृद्घि दर्ज की गई है. राजधानी पटना का बुधवार को न्यूनतम तापमान 27.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
देर से आएगी इस बार मानसून
मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले 48 घंटों के दौरान मानसून केरल के तट पर दस्तक दे देगा, इसके असर से केरल और कर्नाटक के अंदरूनी हिस्सों में अच्छी बारिश होगी और लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी लेकिन स्कई मेट के अनुसार इस बार मॉनसून कमजोर रहेगा, आमतौर पर ये दिल्ली महीने के अंत तक पहुंचता है लेकिन इस बार दिल्लीवासियों को 10-15 दिन और इंतजार करना होगा।
दिल्ली समेत देश के कई हिस्सों में आसमान से आग बरस रही है. सबको बस बरसात के मौसम का इतंजार है. लेकिन इस बार मानसून आने में देरी हो सकती है. इस बात की जानकारी मौसम वैज्ञानिक सौमा सेन रॉय ने दी है.
सौमा सेन रॉय ने कहा है कि इस साल बहुत सारे वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से लग रहा था कि बारिश अच्छी होगी लेकिन इंडियन रीजन में तक आते आते वो काफी वीक हो गए जिसकी वजह से इस बार बारिश नहीं हुई. मानसून को लेकर हम जो अनुमान लगाते हैं उसमें प्री मानसून को भी कंसीडर किया जाता है. ऐसे में ये अनुमान है कि इस बार रेनफॉल 96 परसेंट होगा.
सौमा सेन रॉय ने आगे कहा है कि 1 जून को अमूमन हर साल केरल में मानसून हिट करता है लेकिन इस बार स्थिति को देख कर लग रहा है कि 8 जून को केरल में मानसून सही तरह से हिट करेगा. दिल्ली में 1 जुलाई को और मध्य प्रदेश जैसे राज्यों में 15 जून तक मानसून पहुंचेगा.
पिछले 65 वर्षों में दूसरा सबसे सूखा साल
समर चौधरी ने बताया कि यह पिछले 65 वर्षों में दूसरा सबसे सूखा साल है. उन्होंने कहा कि प्री-मानसून के लिए सामान्य वर्षा 131.5 मिमी है, जबकि जो दर्ज की गई है वो 99 मिमी है।. बता दें कि देश के कई हिस्सों में भीषण गर्मी पड़ रही है और कुछ हिस्सों हिस्सों में पारा 50 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया है.
यह भी देखें