नई दिल्ली: देश में जहां एक तरफ लोग बारिश के लिए तरस रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर कई राज्यों में बाढ़ के हालात हैं. दिल्ली-एनसीआर, यूपी और बिहार में मॉनसूनी बौछारें जारी रहेंगी. स्काईमेट ने यहां मॉनसून कमजोर होने का अनुमान जताया है. लेकिन गुजरात के सौराष्ट्र और दक्षिण गुजरात में जमकर बारिश हो रही है. लगातार बारिश से नवसारी, अमरेली, गीर सोमनाथ सबसे ज्यादा प्रभावित है. जूनागढ़ और राजकोट का मटियाना गांव भी बाढ़ से प्रभावित है.
ओडिशा के रायगढ़ में भारी बारिश
ओडिशा के रायगढ़ में भारी बारिश से बुरा हाल है. रायगढ़ में तीन दिन की भारी बारिश से दो पुल बह गए. कई जगह तो हालात इतने बुरे हो गए हैं कि पुल के ऊपर पांच फीट पानी बह रहा है. भारी बारिश से बाढ़ के हालात पैदा हो गए हैं.
पुल और सड़क टूटने से कई गावों का संपर्क टूटा
पुल और सड़क टूटने से पचास से ज्यादा गांव का संपर्क पूरी तरह से टूट गया है. लोग इन इलाकों में फंसे हुए हैं. कल्याणी नदी पर अस्थायी पुल के बह जाने से करीब 2 हजार लोगों की यातायात व्यवस्था भी ठप हो गई है. यही कारण है कि लोग अब मजबूरन बांस के पुल बनाकर जान जोखिम में डालकर सुरक्षित इलाकों की तरफ भाग रहे हैं.
उत्तराखंड और दक्षिणी हिमाचल प्रदेश के कई शहरों में भारी बारिश के आसार
स्काईमेट के मुताबिक, जम्मू कश्मीर पर एक एक्टिव वेस्टर्न डिस्टर्बेन्स पहुंच गया है. इसके साथ ही बंगाल की खाड़ी से हवाएं भी नार्थ इंडिया में मॉनसूनी हलचल को बढ़ा रही हैं. इसके चलते उत्तराखंड और दक्षिणी हिमाचल प्रदेश के कई शहरों में मूसलाधार बारिश के आसार हैं. जम्मू कश्मीर में हल्की से मध्यम बौछारें जारी रहेंगी. पंजाब में भी मॉनसून तेज़ होगा. नार्थ पंजाब के शहरों अमृतसर, भटिंडा, जालंधर, गुरदासपुर में मध्यम से भारी बारिश देखने को मिल सकती है.
दिल्ली, हरियाणा, नार्थ राजस्थान में जारी रहेंगी मॉनसूनी बौछारें
दिल्ली, हरियाणा, नार्थ राजस्थान और वेस्ट यूपी में मॉनसूनी बौछारें जारी रहेंगी. यहां अंबाला, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, सहारनपुर में भारी वर्षा हो सकती है. आगरा मेरठ में हल्की बारिश के आसार हैं. दूसरी ओर पूर्वी यूपी और बिहार तक मॉनसून कमजोर है. यहां लखनऊ, इलाहाबाद और पटना सहित अधिकांश हिस्सों में बारिश के आसार कम हैं. इन भागों में गर्मी और उमस से लोग बेहाल रहेंगे. बंगाल की खाड़ी पर बना कम दबाव अब नॉर्थ ओड़ीशा पर आ गया है.
मध्य भारत के कई इलाके बाढ़ की चपेट में
इसके चलते झारखंड के कई शहरों में हल्की से मध्यम मॉनसूनी बौछारें देखने को मिल सकती हैं. और इसी सिस्टम के कारण ओड़ीशा, छत्तीसगढ़, नार्थ तेलंगाना, महाराष्ट्र के विदर्भ रीजन और ईस्ट मध्य प्रदेश में मूसलाधार बारिश होने की संभावना है. मध्य इंडिया पर मॉनसून की बारिश अब आफत बन गई है. कई इलाके बाढ़ की चपेट में आ सकते हैं.
साउथ गुजरात पर एक सर्कुलेशन एक्टिव हो गया है. इसके कारण यहाँ मॉनसून का रौद्र रूप दिख सकता है. अनुमान के मुताबिक साउथ-ईस्ट गुजरात और साउथ-ईस्ट राजस्थान के शहरों में मध्यम से भारी बारिश की संभावना है. मुंबई सहित वेस्ट कोस्ट के ज़्यादातर शहरों में भारी मॉनसूनी बौछारें जारी रहेंगी. पुणे, नाशिक, इंदौर, उज्जैन और भोपाल सहित वेस्ट एमपी और महाराष्ट्र के बाकी शहरों में मध्यम बारिश के आसार हैं.