Latest Weather News: मॉनसून का इंतजार कर रहे देश के कई राज्यों के लिए अच्छी खबर है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) का कहना है कि अगले 4-5 दिनों में दक्षिण-पश्चिम मॉनसून महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, ओडिशा, तटीय आंध्र प्रदेश और उत्तर-पश्चिमी बंगाल की खाड़ी, गंगा के मैदानी पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल के शेष हिस्सों और बिहार के कुछ हिस्सों में दस्तक दे सकता है.


IMD ने रविवार (16 जून 204) को उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में हीटवेव की स्थिति के लिए रेड अलर्ट भी जारी किया है. इसके अलावा दिल्ली, पंजाब और हरियाणा के कुछ हिस्सों के लिए हीटवेव से लेकर गंभीर हीटवेव की स्थिति की भविष्यवाणी करते हुए भी ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.


यूपी में 18 जून तक के लिए रेड अलर्ट


मौसम विभाग की मानें तो 15 से 18 जून तक उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर, वाराणसी, जालौन, हमीरपुर, ललितपुर, सोनभद्र, कानपुर देहात, मथुरा, नोएडा, गाजियाबाद और आगरा जैसे जिलों में हीटवेव की स्थिति रहेगी. इसे लेकर रेड अलर्ट भी जारी किया गया है.


दिल्ली में 17 तक लू को लेकर चेतावनी


पंजाब, हरियाणा-चंडीगढ़-दिल्ली के कुछ हिस्सों में भी 15 से 17 जून के बीच भीषण गर्मी की आशंका जताई गई है. मौसम विभाग ने दिल्ली के लिए 16 जून से 18 जून तक ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. आईएमडी का कहना है कि 16 जून और 17 जून को दिल्ली में आसमान साफ रहेगा, लेकिन इस दौरान भीषण लू चलने से दिक्कत हो सकती है. दिन में 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने का भी अनुमान है. 18 जून को लू की स्थिति के साथ-साथ बादल छाए रहने का भी अनुमान है.


इन राज्यों में भी आज लू चलने की आशंका


16 जून को बिहार और झारखंड के कुछ इलाकों में लू की स्थिति रहने की संभावना है. हिमाचल प्रदेश, जम्मू डिविजन और उत्तरी राजस्थान के कुछ इलाकों में 15 से 18 जून के बीच लू की स्थिति रह सकती है. उत्तर-पूर्वी मध्य प्रदेश, उत्तरी छत्तीसगढ़ और उत्तराखंड में भी 16 जून को लू की स्थिति रह सकती है.


मॉनसून और बारिश की चेतावनी


आईएमडी ने अलग-अलग स्थानों के लिए भारी से बहुत भारी बारिश की भविष्यवाणी की है. अगले तीन-चार दिनों के दौरान उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम और मेघालय में व्यापक रूप से हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है. अगले 7 दिनों के दौरान अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा के साथ-साथ उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में भी व्यापक रूप से हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है.


बिहार और झारखंड में 19-20 तक बारिश के आसार


आईएमडी का कहना है कि 15 जून से 19 जून के बीच मेघालय के कुछ हिस्सों में और 17 जून से 19 जून के बीच असम में अत्यधिक वर्षा हो सकती है. केरल और तेलंगाना में भी रविवार 16 जून को बारिश हो सकती है. 18 जून और 19 जून को ओडिशा में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है. आईएमडी के अनुसार, अगले चार दिनों में गंगीय पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड और ओडिशा में भी हल्के से मध्यम बारिश हो सकती है.


ये भी पढ़ें


Lok Sabha Speaker: लोकसभा स्पीकर के पद को लेकर TDP ने रख दी ऐसी शर्त, बढ़ गई बीजेपी की टेंशन, अब क्या करेंगे नीतीश कुमार?