Weather Live Updates: उत्तराखंड में भारी बारिश से तबाही, आपदा में मारे गए लोगों के परिवार को मिलेगा 4 लाख का मुआवजा

Kerala Uttarakhand Delhi Rains Live: उत्तराखंड में लगातार बारिश के दौरान भूस्खलन और ठंड से 46 लोगों की मौत हो गई. केरल में भी इन दिनों हो रही बारिश ने तबाही मचाई है. लाइव अपडेट्स जानिए.

एबीपी न्यूज़ वेब डेस्क Last Updated: 20 Oct 2021 12:21 PM
मध्य केरल में बारिश के बाद रेडियो चैनल ने शुरू किया काम

मध्य केरल में लगातार हो रही बारिश और उसके कारण आई बाढ़ से उपजी विपदा के बीच ‘हैम रेडियो’ चलाने वाले लोगों ने त्रिशूर जिले में बिना शोर-शराबे के अपना काम शुरू कर दिया है. इस आशंका से हैम रेडियो स्टेशन बनाये गए हैं कि यदि प्राकृतिक आपदा के कारण संचार के पारंपरिक माध्यम काम करना बंद देते हैं तो ऐसी स्थिति में हैम रेडियो के जरिये संपर्क बरकरार रखा जा सकेगा. जिला प्रशासन ने बारिश के कारण संचार व्यवस्था ठप होने की स्थिति में राहत कार्यों में समन्वय के लिए हैम रेडियो संचालकों का सहारा लेने की बात कही है.

सिक्किम में भारी बारिश से जनजीवन प्रभावित

सिक्किम में मूसलाधार बारिश के कारण आज जनजीवन प्रभावित हुआ और कई स्थानों पर भूस्खलन होने से राष्ट्रीय राजमार्ग-10 बाधित हो गया, जिससे पश्चिम बंगाल के साथ सड़क संपर्क टूट गया है. भारी बारिश के कारण हुए एक भूस्खलन से पश्चिम बंगाल के 29वीं माइल क्षेत्र में राजमार्ग बंद हो गया जो सिक्किम की रांगपो सीमा से लगभग 60 किलोमीटर दूर है. अधिकारियों ने बताया कि यहां आज सुबह पानी हाउस इलाके में एक और भूस्खलन हुआ जिससे यातायात बाधित हो गया. उन्होंने कहा कि सड़क से मलबा हटाने का काम जारी है. उन्होंने कहा कि तीस्ता नदी में पानी के अत्यधिक बहाव के कारण रांगपो में स्टील के पुल के खंभे क्षतिग्रस्त हो गए. पुल पर आवाजाही सीमित कर दी गई है. अधिकारियों ने कहा कि कई स्थानों पर बारिश की वजह से फसलें भी क्षतिग्रत हुई हैं.

नैनीताल में कई पर्यटक फंसे

उत्तराखंड में हुई भारी बारिश के बाद बाढ़ और भूस्खलन के बाद नैनीताल में कई पर्यटक फंस गए हैं. एक पर्यटक ने बताया, “प्रशासन की तरफ से हमको किसी भी तरह की मदद नहीं मिली. बिजली-पानी न होने से हमें 3 दिनों से काफ़ी परेशानियों का सामना करना पड़ा. पैसे भी हमने घर से मेगाए थे.”

नैनीताल का कालाढूंगी वाला रास्ता खुला

उत्तराखंड के DGP अशोक कुमार ने बताया है कि नैनीताल का कालाढूंगी वाला रास्ता खुल गया है और वहां फंसे हुए पर्यटकों को निकाला गया है. हल्द्वानी से अल्मोड़ा का मुख्य मार्ग बाधित है. अभी उसमें समय लगेगा क्योंकि वह कई जगह से टूटा हुआ है. गढ़वाल में मौसम खुल चुका है और चारधाम यात्रा शुरू हो चुकी है.

आपदा में मारे गए परिवारजनों को 4 लाख रुपए का मुआवज़ा देगी उत्तराखंड सरकार

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बताया है कि प्रशासन को निर्देश दिए हैं कि आपदा से प्रभावित लोगों को खाने-पीने की व्यवस्था कराई जाए. राज्य सरकार आपदा में मारे गए परिवारजनों को 4 लाख रुपए का मुआवज़ा देगी. आपदा और राहत कार्य के लिए हर ज़िलाधिकारी को 10 करोड़ की राशि स्वीकृत की है.

राहत और बचाव कार्य में जुटी है सेना, NDRF, SDRF, ITBP, BRO और NGO की टीमें

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बताया है कि हवाई सर्वेक्षण द्वारा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह नुकसान का आकलन करेंगे. अभी तक 46 लोगों के हताहत होने की खबर आई है, जिसमें से 11 लोग लापता और कुछ घायल हैं. राहत और बचाव कार्य में सेना, NDRF, SDRF, ITBP, BRO और NGO के लोग लगे हुए हैं.

केरल के कई जिलों में भारी बारिश की आशंका

केरल के कई जिलों में भारी बारिश की आशंका है, जिससे हालात और बिगड़ सकते हैं. मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक केरल में 20 से 24 अक्टूबर तक मौसम और खराब हो सकता है. वहीं स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि स्थिति को देखते हुए सबरीमला में भगवान अयप्पा मंदिर में थुला मासम पूजा के लिए तीर्थयात्रा को अनुमति देना संभव नहीं होगा. इसके लिए मंदिर 16 अक्टूबर से खोला गया था, लेकिन फिलहाल तीर्थयात्रा को रोकने के अलावा कोई और विकल्प नहीं है.

केरल में तूफानी बारिश होने की संभावना

केरल में इन दिनों हो रही बारिश ने तबाही मचाई है. इसके चलते कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं. राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (SDMA) के मुताबिक केरल में 12 अक्टूबर से 18 अक्टूबर तक बारिश से होने वाली मौतों की संख्या 41 है. वहीं, दक्षिणी राज्य में आगे भी तूफानी मौसम होने की संभावना जताई जा रही है.

उत्तराखंड में 46 लोगों की मौत

उत्तराखंड में लगातार बारिश के दौरान भूस्खलन और ठंड से पिछले 48 घंटे के दौरान 46 लोगों की मौत हो गई. बारिश ने सबसे ज्यादा तबाही नैनीताल में मचाई है. नैनीताल का संपर्क देश-दुनिया से कट गया है. काठगोदाम रेलवे स्‍टेशन की पटरियां गौला नदी में बह गई हैं, जिस कारण ट्रेनों का संचालन निरस्‍त कर दिया गया ह. पहाड़ के कई मार्ग मलबा आने के कारण बंद हो गए हैं.

बैकग्राउंड

Weather Live Updates: उत्तराखंड में लगातार बारिश के दौरान भूस्खलन और ठंड से पिछले 48 घंटे के दौरान 46 लोगों की मौत हो गई. बारिश ने सबसे ज्यादा तबाही नैनीताल में मचाई है. नैनीताल का संपर्क देश-दुनिया से कट गया है. काठगोदाम रेलवे स्‍टेशन की पटरियां गौला नदी में बह गई हैं, जिस कारण ट्रेनों का संचालन निरस्‍त कर दिया गया ह.। पहाड़ के कई मार्ग मलबा आने के कारण बंद हो गए हैं. बारिश से जुड़ी लेटेस्ट अपडेट के लिए बने रहिए एबीपी न्यूज़ के साथ. 


केदारनाथ और बदरीनाथ धाम की यात्रा को फिलहाल स्थिति सामान्य होने तक रोका गया है. कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट से फोन पर बात कर राज्य के हालात की जानकारी ली. प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने कहा कि राहत कार्यों के लिए केंद्रीय एजेंसियों को भी सक्रिय करने के निर्देश दे दिए गए हैं. प्रधानमंत्री ने प्रदेश को हर आवश्यक सहयोग दिए जाने के प्रति आश्वस्त किया. मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को वस्तुस्थिति की जानकारी देते हुए कहा कि प्रदेश में कुछ स्थानों पर नुकसान हुआ है. शासन प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है.


केरल में भी बारिश ने मचाई तबाही 


केरल में इन दिनों हो रही बारिश ने तबाही मचाई है. इसके चलते कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं. राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (SDMA) के मुताबिक केरल में 12 अक्टूबर से 18 अक्टूबर तक बारिश से होने वाली मौतों की संख्या 41 है. वहीं, दक्षिणी राज्य में आगे भी तूफानी मौसम होने की संभावना जताई जा रही है. इसी बीच मौसम विभाग ने केरल में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है, जिससे लोगों की परेशानी और बढ़ गई है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने बुधवार से प्रभावी 11 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया, साथ ही गंभीर मौसम बने रहने की चेतावनी जारी की है. बाढ़ और भूस्खलन ने इडुक्की में मुंडाकायम क्षेत्र के कई निवासियों को बेघर कर दिया.


हालांकि सोमवार को बारिश थम गई, लेकिन कई बांधों के जलग्रहण क्षेत्रों में अभी भी बारिश हो रही है, जिससे जल स्तर तेजी से बढ़ रहा है. अधिकारियों ने 10 बांधों में रेड अलर्ट जारी किया है. पठानमथिट्टा जिले में कक्की और पंबा बांधों के स्लुइस गेट खोले गए. राज्य के राजस्व मंत्री के राजन ने पठानमथिट्टा में एक समीक्षा बैठक के बाद कहा कि पंबा और अन्य नदियों में जल स्तर बढ़ने के कारण सबरीमाला पहाड़ी मंदिर की तीर्थयात्रा रोक दी गई है.


केरल में बिगड़ सकते हैं हालात


विभाग का कहना है कि बुधवार से केरल के कई जिलों में भारी बारिश की आशंका है, जिससे हालात और बिगड़ सकते हैं. मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक केरल में 20 से 24 अक्टूबर तक मौसम और खराब हो सकता है. वहीं स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि स्थिति को देखते हुए सबरीमला में भगवान अयप्पा मंदिर में थुला मासम पूजा के लिए तीर्थयात्रा को अनुमति देना संभव नहीं होगा. इसके लिए मंदिर 16 अक्टूबर से खोला गया था, लेकिन फिलहाल तीर्थयात्रा को रोकने के अलावा कोई और विकल्प नहीं है.


यह भी पढ़ें-


Coronavirus Today: देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 14 हजार 623 केस दर्ज, 197 की मौत


Moscow Format: अफगानिस्‍तान के मुद्दे पर मास्‍को फार्मेट में बैठक आज, भारत और तालिबान भी होगा शामिल

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.