जम्मू: जम्मू-कश्मीर में मौसम ने एक बार फिर करवट ली है. शुक्रवार से 1 मार्च तक प्रदेश के पहाड़ी इलाकों पर बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बारिश की आशंका है. बुधवार तक जहां जम्मू में तापमान 25 डिग्री था वहीं गुरुवार को यह 3 डिग्री लुढ़क गया. मौसम विभाग की माने तो शनिवार तक तापमान के और कम होने की आशंका है.
मौसम विभाग का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ के कारण प्रदेश में मौसम में यह बदलाव होंगे. पश्चिमी विक्षोभ 28 फरवरी से दोबारा सक्रिय होगा. मौसम विभाग ने यह भी दावा किया है कि 27 फरवरी को विक्षोभ का प्रभाव कम रहेगा लेकिन 28 फरवरी से यह और जोर पकड़ेगा और 1 मार्च तक इसका प्रभाव रहेगा.
वहीं मौसम विभाग ने जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर भी बारिश और बर्फबारी के होने की आशंका जताई है. मौसम विभाग ने बताया कि जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर कई जगह भारी बर्फबारी और बारिश हो सकती है. जिसके कारण चट्टाने खिसकने की भी आशंका है.
ये भी पढ़ें-
दिल्ली हिंसा: आज जुमे की नमाज को लेकर अलर्ट पर पुलिस, अबतक 38 की मौत, 215 घायल
कोरोना का बुरा असर: शेयर बाजारों में कोहराम, सेंसेक्स 1100 अंक गिरा, डाउ जोंस में सबसे बड़ी गिरावट