नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों में आज सुबह से घना कोहरा छाया हुआ है. इसके साथ ही कड़ाके की ठंड पड़ रही है. मौसम विभाग ने सुबह 6 बजकर 10 मिनट पर दिल्ली का तापमान 3.8 डिग्री (सफदरजंग में) दर्ज किया. कल अधिकतम तापमान 19.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि मौसम के औसत से 2 डिग्री अधिक है, जबकि न्यूनतम तापमान 5 डिग्री के करीब रहा. जो कि मौसम के औसत से 3 डिग्री कम है. भारतीय मौसम विभाग के अधिकारियों ने बताया, "अगले कुछ दिनों तक तापमान समान बना रहेगा और न्यूनतम तापमान 4 से 5 डिग्री के बीच रहेगा."


ठंड के साथ धुंध छाई रहने के कारण दृश्यता (विजिबिलिटी) काफी नीचे पहुंच गई. कई उड़ानों को शेड्यूल किया गया है. 6E251 (दिल्ली-गुवाहाटी-इम्फाल) और 6E6612 (दिल्ली-लखनऊ) फ्लाइट देरी से चल रही है. हालांकि कल के मुकाबले आज मौसम साफ है.


ठिठुरन भरी इस सर्दी में अब कोहरे की मार से ट्रेनों की गति धीमी होना शुरू हो गया है. हालांकि अभी कोहरे के शुरुआती दौर में बड़ी संख्या में ट्रेनें प्राभावित नहीं हैं, लेकिन जो हैं वो 17 घंटे तक देरी से चल रही हैं. आलम ये है कि कल जिस ट्रेन को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंच जाना चाहिए था वह अभी तक रास्ते में ही है. दिल्ली से चलने वाली लग्भग सभी ट्रेन अपने निर्धारित समय पर रवाना हो रही है.


प्रमुख ट्रेन जो देरी से चल रही है-
1. कोहरे की वजह से 12203 (सहरसा-अमृतसर गरीबरथ) 17 घंटे देरी से चल रही है.


2. 12397 (गया-नई दिल्ली महाबोधि एक्सप्रेस) 3.30 घंटे देरी से चल रही है.


3. 12477 (हापा- जम्मूतवी) 2.30 घंटे देरी से चल रही है.


4. 14257 (बनारस-नई दिल्ली काशीविश्वनाथ एक्सप्रेस) 3.45 घंटे देरी से चल रही है.


5. 12303 (हावड़ा-नई दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस) 3 घंटे देरी से चल रही है.