घने कोहरे में ढकी दिल्ली, अभी जारी रहेगी कड़कड़ाती सर्दी
नई दिल्ली : राष्ट्रीय राजधानी आज सुबह घने कोहरे में ढकी रही और न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री अधिक 8.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. कोहरे के चलते दृश्यता(विजिबिलटी) कम रही जिससे रेल यातायात प्रभावित हुआ.
उत्तर की ओर जाने वाली 69 ट्रेनें तय समय से देरी से
रेलवे प्रवक्ता ने बताया कि उत्तर की ओर जाने वाली 69 ट्रेनें तय समय से देरी से चल रही हैं. 16 ट्रेनों के समय में परिवर्तन किया गया है. ब्रह्मपुत्र मेल और विक्रमशिला एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से 26 घंटे देरी से चल रही हैं, जबकि नंदन कानन एक्सप्रेस 16 घंटे देरी से चल रही है.
दृश्यता 200 मीटर दर्ज की गई जो साढ़े आठ बजे 400 मीटर हो गई
इसबीच मौसम विज्ञान विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि सुबह साढ़े पांच बजे दृश्यता 200 मीटर दर्ज की गई जो साढ़े आठ बजे 400 मीटर हो गई. अधिकारी ने कहा, ‘अधिकतम तापमान के 19 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने और दिनभर आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहने की संभावना है.’
कल अधिकतम तापमान सामान्य से दो डिग्री कम 18.5 डिग्री सेल्सियस
सुबह साढ़े आठ बजे हवा में 100 प्रतिशत आद्रता दर्ज की गई. कल अधिकतम तापमान सामान्य से दो डिग्री कम 18.5 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 10.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. दिल्ली अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे के मुताबिक, कोहरे के कारण शनिवार को उड़ानें प्रभावित नहीं हुईं.