नई दिल्ली: देश के कई राज्यों में मानसून से पहले बारिश होने से लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली लेकिन उड़ीसा में गर्मी का कहर जारी रहा जहां अंगुल में अधिकतम तापमान 44.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. राजधानी दिल्ली में बारिश से अधिकतम तापमान 34.7 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया और न्यूनतम तापमान 26.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत
मौसम विभाग ने सफदरजंग वेधशाला ने दिल्ली में 11.8 मिमी बारिश दर्ज की. हरियाणा और पंजाब के कुछ शहरों में भी बुधवार को हल्की बारिश हुई जिससे लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली.
पश्चिमी विक्षोभ के कारण बादल छाए रहने से राजस्थान में भी पारे में गिरावट दर्ज की गई. मंगलवार से पूर्वी राजस्थान में रुक-रुककर बारिश हो रही है. हालांकि पश्चिमी राजस्थान में मुख्यतौर पर सूखा छाया रहा, जहां सिर्फ हनुमानमढ़ और चुरू जिले के कुछ इलाकों में ही बारिश हुई.
भूस्खलन का खतरा
आपको बता दें कि मिजोरम में ‘मोरा’ चक्रवात के कारण तेज हवाएं चलीं जिससे बिजली और दूरसंचार नेटवर्क प्रभावित होने के साथ ही कई घर क्षतिग्रस्त हुए और भूस्खलन का खतरा पैदा हो गया.
बिहार में भी हल्की बारिश से पारा थोड़ा नीचे आया. पटना और गया में क्रमश: 0.7 मिमी और 3.8 मिमी बारिश दर्ज की गई. बहरहाल ओड़िशा में गर्मी का कहर जारी रहा. अंगुल राज्य का सबसे गर्म स्थान रहा जहां अधिकतम तापमान 44.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.