Weather Today: राष्ट्रीय राजधानी समेत देश के कई हिस्सों में पिछले कुछ दिनों से मौसम में लगातार बदलाव हो रहा है. कहीं तेज धूप की तपिश लोगों को परेशान कर रही है तो कहीं बारिश की वजह से लोगों को गर्मी से राहत मिल रही है. दिल्ली में बीते दिन चार जून की शुरुआत बारिश के साथ हुई जिसकी वजह दिन भर मौसम सुहावना था.
मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक इस हफ्ते कई राज्यों बारिश के आसार हैं तो कई बिहार, झारखंड में भीषण गर्मी पड़ने की संभावना है. इसके अलावा मौसम विभाग ने बताया कि इस बार मानसून आने में थोड़ी देरी हो सकती है.
आज कहां कहां बारिश के आसार
मौसम विभाग के अनुसार आज ज्यादातर राज्यों में अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है. तेज हवा के साथ बारिश के भी आसार है. राजस्थान में भी सोमवार 5 जून को बारिश के आसार है. राज्य के अलवर, भरतपुर, जयपुर, धौलपुर, करौली में बारिश हो सकती है. उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी, चमोली, बागेश्वर के इलाकों में कहीं कहीं बहुत हल्की बारिश के आसार है. वहीं केरल, तमिलनाडु, मध्य प्रदेश, पंजाब, उत्तर प्रदेश में भी बारिश हो सकती है.
हीटवेव को लेकर अलर्ट
बिहार, झारखंड और बंगाल इस समय लू की चपेट में है. आईएमडी ने राज्य में अगले 5 दिन तक हीटवेव को लेकर अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा आंध्र प्रदेश, सिक्किम में भी हीटवेव चलने की संभावना है. उत्तर प्रदेश में भी 8 जून के बाद से तापमान में बढ़ोतरी हो सकती है.
मानसून में हो सकती है देरी
मौसम विभाग ने बताया कि केरल में रविवार 4 जून को मानसून नहीं पहुंचा. आईएमडी के मुताबिक तीन से चार दिन की देरी हो सकती है. रविवार (4 जून) को मानसून केरल में दस्तक देने वाला था लेकिन इसकी शुरुआत नहीं हुई. दक्षिण-पश्चिम मानसून आम तौर पर एक जून को केरल में दस्तक देता है और इसकी शुरुआत सात दिन पहले या सात दिन बाद हो सकती है. मई के मध्य में मौसम विभाग ने कहा था कि मानसून 4 जून तक केरल में दस्तक दे सकता है लेकिन आईएमडी ने रविवार को एक बयान जारी कर कहा कि मानसून में तीन चार दिनों की देर हो सकती है. मौसम विभाग ने हिमालय के पहाड़ी इलाकों में भी हल्की बारिश का अनुमान जताया है.
ये भी पढ़ें: