Weather Today: आज पारा होगा 40 पार! दिल्ली-यूपी समेत इन राज्यों में हीटवेव का अलर्ट, जानें मौसम का नया अपडेट
Weather Today Updates: मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार (8 जून) से तापमान बढ़ने की उम्मीद है. आईएमडी ने आज पारा 40 डिग्री सेल्सियस पहुंचने की संभावना है.
Weather Updates: जून महीने की शुरुआत बारिश के साथ हुई थी, जिसकी वजह से मौसम सुहावना बना हुआ था. हालांकि गुरुवार (8 जून) से फिर तापमान बढ़ने लगा है. मौसम विभाग की मानें तो इस हफ्ते भीषण गर्मी पड़ने के आसार है. आईएमडी से जारी डेटा के मुताबिक आने वाले दिनों में राष्ट्रीय राजधानी समेत देश के ज्यादातर हिस्सों में पारा 42 डिग्री पार पहुंचने की उम्मीद है. साथ तेज गर्म हवा चलने की भी संभावना है.
मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में गुरुवार (8 जून) को तापमान 40 डिग्री पहुंचने की उम्मीद है. वहीं तेज धूप की तपिश लोगों को परेशान कर सकती है. आईएमडी के मुताबिक यूपी में भी तापमान में बढ़ोतरी होगी. विभाग के अनुसार आने वाले दिनों राज्य के कुछ हिस्सों में तापमान 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. वही इस दौरान आसमान साफ रहेगा और लू चलने की उम्मीद है.
— RWFC New Delhi (@RWFC_ND) June 7, 2023
हीट वेव का सिलसिला रहेगा जारी
आईएमडी के मुताबिक बिहार के कुछ हिस्सों, झारखंड, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के अलग-अलग हिस्सों में 3-4 दिनों तक हीट वेव चलने का सिलसिला जारी रहेगा. वहीं केरल, कर्नाटक, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश में अगले 5 दिनों के दौरान बारिश होने की उम्मीद है.
हल्की बारिश होने की है उम्मीद
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अधिकारी के अनुसार, मुंबई, ठाणे और पालघर में अगले तीन से चार दिनों में हल्की बारिश की संभावना है. आईएमडी की चेतावनी में महाराष्ट्र के रायगढ़ और रत्नागिरी जिलों में 9 और 10 जून को बिजली के साथ बारिश की संभावना है.
उत्तराखंड राज्य के उत्तरकाशी, रूद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में भी हल्की बारिश होने की उम्मीद है. हिमाचल प्रदेश में भी बारिश की वजह से मौसम शुष्क बना हुआ है. मौसम विभाग के अनुसार राज्य के मंडी, शिमला सहित कई इलाकों में बारिश होने की उम्मीद है. जम्मू कश्मीर में भी बारिश और बर्फबारी का दौर जारी है.
ये भी पढ़ें - पहलवानों और सरकार के बीच बन गई बात, बृजभूषण सिंह के खिलाफ जांच और WFI चुनाव पर अनुराग ठाकुर ने बताई तारीख